May 6, 2024

सोनिया-राहुल बताएं, साहू से जब्त नकदी किसकी : नड्डा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि झारखंड से कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य से जुड़ी डिस्टिलरी कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान जब्त की नकदी से साबित होता है कि विपक्षी पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार के स्वामित्व वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर अधिकारियों द्वारा तलाशी के दौरान 351 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद नड्डा ने कहा, ‘यह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इनके कारनामे का छोटा सा हिस्सा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि यह किसका पैसा है और इसे कैसे लूटा गया?’

लोस में उठाया गया मामला

भाजपा सांसद संजय सेठ ने करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया तथा इस मामले में विपक्षी दल एवं उसके नेता राहुल गांधी से जवाब मांगा। सेठ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। इसे लेकर सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान सेठ एवं भाजपा के कुछ अन्य सदस्यों ने अखबार की प्रतियां भी लहराईं। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सदस्य सदन के भीतर अखबार की प्रतियां नहीं लहराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुप्रीम कोर्ट का मोदी सरकार को आदेश, जम्मू-कश्मीर में सितंबर तक चुनाव कराओ
Next post नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव का प्रथम कोटा आगमन पर हुआ आत्मिक स्वागत
error: Content is protected !!