May 3, 2024

बिलासपुर में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ खेल एवं युवा कल्याण प्रकोष्ठ गठन कर प्रतिवर्ष करेगा आयोजन – कमल वर्मा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ डेंटल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिलासपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ सकरी क्रिकेट ग्राउंड जिला बिलासपुर में कमल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ एवं प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 32 टीमें भाग ले रही है, जिनमे शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभाग एवं अर्ध शासकीय संघ की टीमें भाग ले रही है। कमल वर्मा ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) की तर्ज पर भविष्य में प्रतिवर्ष होने वाले राज्य स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम बनाये जायेंगे, जिसमे सभी जिले के शासकीय-अर्धशासकीय, अधिकारी-कर्मचारी टीम भाग ले सकेंगे। उन्होंने भविष्य में इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अंतर्गत खेल एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन करते हुए डॉ विक्रम घोरे को खेल प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया व अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। शुभारंभ के मौके में कमल वर्मा के साथ अति विशिष्ठ डॉ. बी पी सोनी, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि श्री सत्येंद्र देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अपाक्स(छ. ग. अनु.जाती, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन) , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ व्ही. के. पैगवार, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, जिला जांजगीर चांपा, डॉ. दिव्या साव, अध्यक्ष, आई डी ए बिलासपुर, डॉ मनीष गोयल, डॉ अर्चना गोयल, डॉ लक्ष्मीकांत कश्यप, आदर्श दुबे, मनीष यादव, शेखर राव, अभिषेक तिमूथी, आदित्य श्रीवास, किरण राव और सीतल उपस्थित रहे।
               क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम रात्रि मैच में टीम सिंचाई विभाग(IRRIGATION) एवं टीम सिम्स मेडिकल कॉलेज(CIMS) के बीच मुख्य अतिथि कमल वर्मा जी द्वारा टॉस कराया गया। जिसमें टॉस जीतकर सिंचाई विभाग ने सिम्स मेडिकल कॉलेज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सिम्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए, जिसमे प्रेम प्रकाश भानु में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया तथा सिंचाई विभाग के तरफ से अजय और विवेक ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सिंचाई विभाग ने 10 ओवरों में 70 रन ही बना पाई और यह मैच सिम्स ने 13 रनों से जीत लिया। सिंचाई विभाग की ओर से आकाश ने 16 और अजय ने 13 रनों का योगदान दिया, टीम सिम्स की तरफ से गोविंद ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट की सफलता ली। इस मैच के मन ऑफ द मैच प्रेम प्रकाश भानु रहे। टूर्नामेंट संचालन में बिलासपुर मेडिको स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तरफ से डॉक्टर विक्रांत घोरे, डॉक्टर लक्ष्मीकांत कश्यप, आदर्श दुबे, शेखर राव, अभिषेक तिमूथी, आदित्य श्रीवास, मनीष यादव, किरण राव एवं सीतल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post झांसेबाजी की योजना लागू कर भरोसे का राग अलापने से विकास और खुशहाली नही आती- अमर
Next post शहर में कदर नही, कर्नाटक में पर्यवेक्षक का तमगा
error: Content is protected !!