May 5, 2024

कोरोना से मृत आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति पर मुख्यमंत्री को साधुवाद : कांग्रेस

रायपुर. छ.ग.प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना से मृत कर्मचारियों के 700 पात्र कर्मचारियों को 29 मई से 04 जून तक 7 दिन में जमा अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पत्रों पर अत्यंत शीघ्रता से कार्य करते हुए शिक्षा, पुलिस, राजस्व आदि शासन के विभागों के अंतर्गत नियुक्ति प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के त्वरित राहत देने वाले निर्णय की कांग्रेस पार्टी ने प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है, तथा उन 700 अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले आश्रितों को बधाई देते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। कोरोना काल में अपने परिवार के प्रिय मुखिया की मृत्यु के पश्चात उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था, उन्हें पूरी दुनिया अंधकार में लग रही थी। पिता की मृत्यु के पश्चात घर, परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा, यह एक बहुत बड़ी चिंता की बात थी। ऐसे वक्त में निराशा भरे क्षणों में और इस मंहगाई और बेरोजगारी के दौर में रोजगार के लिए नौजवान भटक रहे हैं उनके दिलों पर क्या बीत रही होगी ये वही जाने। ऐसे समय में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी विभाग में अनुकम्पा पर आधारित नौकरी कर नियुक्ति पत्र मिलना एक सुखद अनुभव है। जिसकी तुलना किसी भी बात से नहीं की जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने मोरी दसरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक वर्ष में दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने के बाद में उसे भूल गये। ऐसे समय में छ.ग.राज्य में समय में 700 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई जो 700 करोड़ लोगों को नौकरी के बराबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम है एवं इन 700 परिवारों की दुआ उन्हें वर्षों तक मिलती रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फिर एक बार फर्जीवाड़ा और झूठ का सहारा लिया
Next post अमर अग्रवाल का बयान छत्तीसगढ़ के आर्थिक हितों के खिलाफ
error: Content is protected !!