May 9, 2024

Police Officer ने Car के बोनट पर महिला के साथ बनाए थे संबंध, सजा के बजाए Court ने वापस दे दी नौकरी


डबलिन. यूनिफॉर्म पहनकर पुलिस की कार (Police Car) में गंदा काम करने वाले अधिकारी को कोर्ट से राहत मिली है. आयरलैंड (Ireland) की एक स्थानीय अदालत ने पुलिस ऑफिसर को नौकरी से निकालने की सरकार की कोशिशों को झटका देते हुए उसे फिर से ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया है. ऑफिसर पर आरोप था कि उसने एक पोर्न स्टार के साथ पुलिस कार में संबंध बनाए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था.

Police Car से हुई थी पहचान

रिपोर्ट के अनुसार, चार साल पुराने इस मामले में कोर्ट ने पुलिस ऑफिसर (Police Officer) के पक्ष में फैसला सुनाया है. 2017 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को Porn Star Carla Gabbeerlove के साथ संबंध बनाते दिखाया गया था. हालांकि, वीडियो में अधिकारी का चेहरा नहीं दिखा था, लेकिन कार की वजह से उसकी पहचान हो गई थी. जिसके बाद उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया.

Commissioner की इच्छा नहीं हुई पूरी

जांच के बाद पुलिस आयुक्त ड्रू हैरिस आरोपी को बर्खास्त करना चाहते थे, जिसके खिलाफ उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया. वीडियो में दिखाया गया था कि एक पुलिस अधिकारी हथकड़ी पहनी महिला के साथ खड़ा है. दोनों में कुछ बात होती है, इसके बाद अधिकारी महिला के साथ कार के बोनट पर संबंध बनाना शुरू कर देता है. वीडियो पास ही खड़ा तीसरा व्यक्ति बनाता है और वो बीच-बीच में कमेंट भी करता रहता है. यह वीडियो एक पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, जिसके बाद वायरल हो गया.

Viral Video ने किया फेमस

वहीं, अदालत के फैसले पर Porn Star Carla Gabbeerlove ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं पुलिस अधिकारी के पक्ष में फैसला आने पर बेहद खुश हूं’. बता दें कि वायरल वीडियो ने एकदम से Carla को सुर्खियों में ला दिया था. अपलोड के कुछ ही घंटों में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा था. कार्ला खुद भी मानती हैं कि उस वीडियो ने उन्हें फेमस कर दिया. उन्होंने कहा, ‘क्लिप वायरल होने के बाद मुझे कई देशों से पत्र मिले. इतना ही नहीं दो अमेरिकी पुलिसकर्मियों ने भी मुझसे संपर्क किया’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बैंक ने दिया विज्ञापन, ‘इस वैकेंसी के लिए 2021 बैच के न करें आवेदन’, विवाद बढ़ा तो दी सफाई
Next post Kim Jong Un के सिर पर दिखा चोट का निशान, बैंडेज से छिपाने की कोशिश
error: Content is protected !!