May 4, 2024

आज ही के दिन पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया गया, पढ़ें 4 जून का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 04 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

चार जून एक ऐसी तारीख है, जिस दिन कई बड़ी घटनाओं ने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. ऐसी ही एक घटना चार जून 1989 को चीन की राजधानी बीजिंग में घटी, जहां चीन की सेना ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. इसे इतिहास में ‘थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार’ के तौर पर जाना जाता है. इसके अलावा चार जून 2001 की एक और बड़ी घटना हुई जब ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह ने नेपाल की राज सत्ता संभाली महाराजा ज्ञानेंद्र दुनिया के अंतिम हिन्दू सम्राट थे. हालांकि वह कुछ साल ही नेपाल के सम्राट के पद पर रह पाए क्योंकि उसके बाद एक बड़े आंदोलन के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1896- हेनरी फॉर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में अपना पहला मॉडल परीक्षण के लिए उतारा.

1919- अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया.

1928- चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या की.

1929- जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली रंगीन फिल्म का नमूना पेश किया.

1936- हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री नूतन का जन्म. उन्हें बंदिनी, सुजाता, अनाड़ी सहित अनेक फिल्मों में उनकी सदाबहार अदाकारी के लिए जाना जाता है.

1940- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रवेश किया.

1944- अमेरिकी सेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया.

1959- सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की.

1964- मालदीव ने संविधान का निर्माण किया.

1970- ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना.

1975- अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म.

1982- इस्राइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया.

1989- चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई.

1991- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली गैर साम्यवादी सरकार यूरोपीय देश अल्बानिया में बनी.

1997- दूरसंचार उपग्रह 2डी कक्ष में पहुंचा.

2001- नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन. वीर बिक्रम शाह ने नेपाल के सम्राट का पद संभाला.

2003- डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा मिस यूनिवर्स-2003 बनीं.

2006- यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

2015- घाना में एक पेट्रोल पंप पर लगी आग में 200 से अधिक लोगों की मौत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने के लिये उनके विरोधियों ने किया ऐतिहासिक गठबंधन
Next post डॉ. चरणदास महंत ने विस् सचिवालय अपर सचिव जी.एस.मूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
error: Content is protected !!