May 11, 2024

बेहतरीन प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ मिल रहे हैं ये बजट Smartphone, जानिए कीमत


नई दिल्ली. वर्तमान समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल पर्सनल काम के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में उनको अच्छी स्पीड और दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत आपके बजट में फिट बैठ सकती है और उनमें बढ़िया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है. चलिए इन पर एक नजर डालते हैं.

Samsung Galaxy M31

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. कैमरों की बात करें, तो इसमें 64MP+8MP+5MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 16,500 रुपये है.

Redmi Note 10 Pro Max

शाओमी के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 108MP+8MP+5MP+2MP का जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है.

Realme Narzo 30 Pro

रियलमी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 48MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 19,999 रुपये है.

Infinix Zero 8i

इनफिनिक्स कंपनी कम बजट में बेहतरीन फोन लॉन्च कर रही है. इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी मिल रही है. 6.8 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 48MP+8MP+2MP+AI lens का शानदार रियर कैमरा सेटअप और 16MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी कीमत करीब 16,000 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WhatsApp के iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये काम के फीचर्स, जानें कैसे बदलेगा एक्सपीरिएंस
Next post America ने Russia को दी चेतावनी, ‘Alexei Navalny को जेल में कुछ हुआ, तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’
error: Content is protected !!