April 24, 2024

शा.पूर्व.मा.शाला हिर्री माइंस से लोहे के खिडकी पल्ले चोरी करने वाले चोर पकड़ाए   

बिलासपुर. शा.पूर्व.मा.शाला हिर्री माइंस से लोहे के खिडकी के दो पल्ले चोरी हो जाने के संबध मे रिपोर्ट दर्ज कराई जिस थाना चकरभाठा मे अपराध क्रमांक 173/23 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा  गरिमा द्विवेदी को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर थाना चकरभाठा द्वारा टीम बनाकर एवं संदेहियो से बारिकी से पुछताछ आरोपी पता साजी की जा रही थी कि दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना मिला कि दो अज्ञात व्यक्ति 02 नग खिडकी के पल्ले बेचने के फिराक मे घुम रहे है थाना चकरभाठा द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर  घेरा बंदी कर आरोपी 1. केशव कोल पिता संतोष कोल उम्र 20 साल निवासी रहंगी 2. रवि धू्रव पिता मुन्ना धू्रव उम्र 35 साल निवासी रहंगी जोगीपुर को पकडकर पुछताछ करने पर शा.पूर्व.मा.शाला हिर्री माइंस से चोरी करना स्वीकार किया मामले मे आरोपियो को गिफ्तार कर चोरी गये मशरुका बरामद कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक भारती मरकाम  प्र.आर. 303 अतिश पारीक आर सतपुरन जांगडे , आर हरप्रसाद साहू की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्व आदिवासी समाज ने दी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि
Next post नेफ्स्काब की राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ से  बैजनाथ चन्द्राकर हुए शामिल 
error: Content is protected !!