May 7, 2024

खाना खाते समय की गई ये छोटी सी गलती देती है मौत को बुलावा, बहुत जरूरी है जानना

नई दिल्‍ली. जीवन के लिए भोजन बहुत जरूरी है. हर व्‍यक्ति रोजाना कम से कम 2 से 3 बार भोजन करता है. लेकिन इस दौरान वो कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देता है कि उसके लिए वही भोजन बीमारियों का कारण बन जाता है. पोषक और संतुलित भोजन न करना इसके पीछे बड़ा कारण है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ गलतियां हैं, जिन्‍हें वास्‍तु शास्‍त्र में मृत्‍यु तक का कारण बताया गया है.

ये गलती देती है मौत को बुलावा 

वास्तुशास्त्र में घर-दफ्तर, फैक्‍ट्री, पार्क जैसे हर निर्माण कार्य के लिए सही दिशाएं और कई अन्‍य नियम बताए हैं. इसके अलावा हमारे रोजमर्रा के कामों के लिए भी जरूरी नियम बताए हैं, ताकि हम सुखद, सफल और अच्‍छा जीवन जी सकें. वास्‍तु शास्‍त्र में अन्‍न के भंडारण से लेकर भोजन बनाने और खाने तक के बारे में भी मार्गदर्शन दिया है. इनकी अनदेखी जीवन में कई बड़ी समस्‍याओं का कारण बनती है.

– वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना चाहिए. इससे व्‍यक्ति की उम्र बढ़ती है, पाचन शक्ति अच्‍छी होती है. उसकी सेहत अच्‍छी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपके स्मार्टफोन का SIM Card बढ़ाएगा फोन के इंटरनेट की स्पीड! तुरंत जानिए ये जबरदस्त Trick
Next post फाल्‍गुन मास आज से शुरू, श्रीकृष्‍ण के इस रूप की करें पूजा, मिलेगा जीवन का हर सुख
error: Content is protected !!