May 2, 2024

अमिताभ बच्चन की फैमिली फोटो में नजर आई ये अजीब पेंटिंग, कीमत जानकर लगेगा झटका

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस साल की दिवाली बेहद खास रही. उनका पूरा परिवार इस बार एक साथ जमा हुआ और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो तस्वीर शेयर की उसमें अमिताभ (Amitabh Bachchan) की फैमिली का हर सदस्य एक साथ नजर आ रहा था. इस तस्वीर ने इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोरीं लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में रही ये खास पेंटिंग.

वायरल हो रही ये फोटो
असल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो फोटो शेयर की थी उसके बैकग्राउंड में दीवार पर एक बड़ी सी पेंटिंग नजर आ रही थी. पेंटिंग में एक विशालकाय बुल नजर आ रहा था जिसके अगले पैर एक तरह से उसकी पूछ से सीधे जुड़े हुए दिखाए गए थे. ये पेंटिंग देखने में काफी अजीब थी और तकरीबन हर फैन का ध्यान इसके ऊपर गया.

4 करोड़ की है पेंटिंग
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पेंटिंग किसने बनाई है? क्या आपको पता है कि इस पेंटिंग की कीमत कितनी है? तो चलिए पहले इस बारे में जान लेते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा (1941–2008) नाम के आर्टिस्ट ने बनाया था.

कौन हैं आर्टिस्ट मंजीत बावा?
मंजीत का जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वह भारतीय माइथोलॉजी और सूफी दर्शन से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे.  वह जानवरों, प्रकृति, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ में रहने के आईडिया पर पेंटिंग्स बना चुके हैं. मंजीत की पेंटिंग्स के विषयो की बात करें तो वह मां काली और भगवान शिव पर पेंटिंग बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Madhuri Dixit के बेटे के लंबे-घने बाल देख शरमा जाएं लड़कियां! इस वजह से कटवानी पड़ी चोटी
Next post आज का इतिहास : एक ऐलान और लाइन में खड़ा हो गया हिंदुस्तान! रद्दी में बदल गए 500 और 1000 के नोट
error: Content is protected !!