December 15, 2022
त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने सहयोगियों सहित विधानसभा अध्यक्ष को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं
बिलासपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि. व.विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार पि.व., ने सहयोगियों सहित रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के जन्म दिवस पर शाल, श्रीफल गुलदस्ता भेट कर,और केक कटवाकर जन्म दिवस की बधाई दी, उनके सफल,दीर्घायु जीवन की कामना किया, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास् के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, मोहन जायसवाल, रोशन श्रीवास, धनंजय श्रीवास, लक्ष्मण सेन, राजेश सेन, संजू सेन, बाबू जी सेनसाहब, तरुण श्रीवास, जितेंद्र शर्मा जित्तू,पार्थ कुमार, आदि भाई, मुकेश बंजारे, बाबा, कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज गणेश वर्मा सहित दो दर्जन से ज्यादा बेलतरा बिलासपुर के कांग्रेस जन उपस्थित थे.