April 27, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

ग्राम पौंसरी में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर :  जनसंपर्क विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पौंसरी में आज फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाई गई। शिविर में पहुंचे हुए लोगों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., मछली पालन को खेती का दर्जा देने का निर्णय, वनोपज संग्रहण, धरसा विकास योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया। प्रदर्शनी को ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने का अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे है। शिविर में सरपंच तीजन धृतलहरे, उपसरपंच श्री पुनीत राम धु्रव, श्री हरीश चंद्र डड़सेना, भरत लाल धु्रव, बलराम धु्रव, मोहन श्रीवास, ओमप्रकाश, अरूण कुमार, श्रीमती सुशीला, श्रीमती सुक्रिता, श्रीमती रूखमणी, श्रीमती पूजा धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम :  मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 मार्च शनिवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 20 मार्च को ¬ग्राम गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला में शामिल होने के बाद 2.40 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा गिरौदपुरी से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.05 बजे जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी हेलीपेड में आगमन कर कार द्वारा होटल मेरियट बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.10 बजे होटल मेरियट बिलासपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन होगा। दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल होगें। शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए कार से प्रस्थान करेंगे।

जूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद हेतु कौशल परीक्षा 23 मार्च को :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर विकासखण्ड स्तर पर जूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद पर कम्प्यूटर आधारित कौशल परीक्षा 23 मार्च 2021 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला गांधी चैक बिलासपुर में आयोजित किया गया है। जिसके समस्त जानकारी जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।

मतपत्र मुद्रण हेतु निविदा 26 मार्च तक आमंत्रित : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत मतपत्र मुद्रण हेतु 19 मार्च 2021 अपरान्ह 03 बजे तक निविदा आमंत्रित की गयी थी। निर्धारित तिथि एवं समय पर निविदा फार्म प्राप्त नहीं होने के कारण निविदा 26 मार्च 2021 को अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 04 बजे निविदा खोली जायेगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री चैबे का दौरा कार्यक्रम :  भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे 20 मार्च को शाम 7 बजे एम्स रायपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे रामा वल्र्ड बिलासपुर आयेंगे। जहां से वे रात्रि 9 बजे रामा वल्र्ड में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे भाग लेेंगे। रात्रि 10.30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर में रात्रि विश्राम करके 21 मार्च को प्रातः 05.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. महंत ने वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
Next post परिवहन विभाग के आरक्षक एवं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक के खिलाफ निलंबन एवं निष्कासन की महिला आयोग ने की अनुशंसा
error: Content is protected !!