May 18, 2024

‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ इतिहास, लोक, प्रकृति से भारत को जानने का यत्‍न : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल

वर्धा. एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना के अंतर्गत महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय एवं ओड़िशा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय,  कोरापुट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में शुक्रवार, 11 मार्च को गालिब सभागार में आयोजित सांस्कृतिक सौरभ कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि एक भारत श्रेष्‍ठ भारत के माध्‍यम से महाराष्‍ट्र और ओडि़शा के इतिहास, लोक और प्रकृति को जानने-समझने का अवसर प्राप्‍त होता है। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में पंढरपुर की वारी और ओडिशा में भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा दोनो राज्‍यों की सांस्‍कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।

सांस्‍कृतिक सौरभ कार्यक्रम में महाराष्‍ट्र ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व की विभिन्‍न फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया जिसमें महाराष्‍ट्र की पुरन पोळी, धाम नदी, झुनका भाकर, पवनार आश्रम, पंढरपुर की वारी, मनोहर धाम, गांधी ज्ञान मंदिर और राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति तथा अमरावती के हनुमान व्‍यायाम प्रसारक मंडल पर आधारित फिल्‍में थी। फिल्‍मों का निर्माण और निर्देशन प्रदर्शनकारी कला विभाग के विद्यार्थियों ने किया तथा फिल्‍म निर्माण में डॉ. वागीश राज शुक्‍ल, डॉ. चंद्रशेखर पाण्‍डेय और डॉ. सुरभि विप्‍लव ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में ओडिशा के डॉ. रामेंद्र कुमार पाढ़ी ने संबोधित किया। प्रारंभ में विद्यार्थियों ने मंगलाचरण प्रस्‍तुत किया।

संम्मिश्र पद्धति से आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भगवान जगन्‍नाथ की रथयात्रा, जयपुर शहर का इतिहास, जैन मंदिर, मंदिरों का शहर भुवनेश्‍वर आदि पर फिल्‍मों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ. चंद्रकांत रागीट, प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. प्रीति सागर, प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. प्रकाश नारायण त्रिपाठी, डॉ. रामानुज अस्‍थाना आदि सहित अध्‍यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका मिश्र, सह नोडल अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय, सहायक प्रोफेसर डॉ. यशार्थ मंजुल ने किया। संचालन विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थी गौरव चौहान एवं सुश्री मौसम तिवारी ने किया तथा आभार शोधार्थी विकास मिश्र ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवान कारावास
Next post धर्म के नाम पर की जा रही राजनीति का सर्वधर्म शांति संगठन ने किया विरोध, पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!