June 3, 2024

Jack Ma की कंपनी Alibaba पर कार्रवाई, Chinese Android App Stores से UC Browser को हटाया गया


बीजिंग. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से नाराजगी मोल लेने की कीमत अलीबाबा समूह (Alibaba Group) के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) अब तक चुका रहे हैं. चाइनीज ऐप स्टोर्स (Chinese App Stores) ने अलीबाबा ग्रुप पर कार्रवाई करते हुए उसके यूसी ब्राउजर (UC Browser) को हटा दिया है. अयोग्य कंपनियों के मेडिकल विज्ञापनों को शामिल करने के लिए अलीबाबा पर यह कार्रवाई की गई है. चीनी सरकारी टेलीविजन के वार्षिक उपभोक्ता अधिकार शो पर कंपनी की जमकर आलोचना के बाद उसके ब्राउजर को चाइनीज ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है.

लगातार हो रहा Action
इस कार्रवाई के बाद यूसी ब्राउजर को चीन की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों Huawei, Xiaomi Corp और Vivo द्वारा संचालित एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर मंगलवार दोपहर तक डाउनलोड नहीं किया जा सका था. हालांकि, यह अभी भी Apple Inc के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. बता दें कि चीन लगातार अलीबाबा कंपनी के संस्थापक और अरबपति जैक मा के खिलाफ कार्रवाई करता आ रहा है.

Company ने मांगी माफी
UC Browser उन अन्य चीनी और विदेश कंपनियों में शामिल है, जिनकी चीन सेंट्रल टेलीविजन के पॉपुलर दो घंटे के शो ‘315’ में सोमवार को आलोचना की गई थी. क्योंकि इस ब्राउजर पर अयोग्य कंपनियों के मेडिकल विज्ञापनों को प्रदर्शित किया गया था. वैश्विक तौर पर 400 मीलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर वाले यूसी ब्राउजर ने शो के बाद एक माफीनामा जारी किया और बताया कि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

सवाल उठाना पड़ रहा भारी
जैक मा चीन की सरकार के निशाने पर आ गए हैं. सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि किस तरह जैक पर शिकंजा और कसा जाए. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि अलीबाबा और एंट ग्रुप के फाउंडर जैक मा अब चीन के सबसे धनी व्यक्ति नहीं हैं. चीनी रेगुलेटर्स की सख्ती के बाद जैक की संपत्ति कम हो गई है. जबकि उनके प्रतियोगियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दरअसल, जैक मा ने एक कार्यक्रम में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद से वह सरकार की आंखों की किरकिरी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब Mobile Users की होने वाली है मौज, Google ने उठाया ये बड़ा कदम
Next post Crime Control के लिए UK की अनोखी पहल, अपराधियों में फिट किया जाएगा GPS, ताकि हर हरकत पर रहे नजर
error: Content is protected !!