March 29, 2024

निजात में सहयोगी बने अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने ने किया पुलिस थानों का भ्रमण

अपराध एवं नशे में लिप्त बच्चों को अपराध और नशे की लत से बाहर कर मुख्यधारा में लाने हेतु सिविललाइन , सरकंडा थाने में की गई कॉउंसलिंग एवं जमीनी पहलू का अवलोकन किया

जुवेनाइल एक्ट से संबंधित जानकारी ली गई

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश में  जिले के थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आज  यूनिसेफ एव csj टीम द्वारा सिविल लाइन एव सरकंडा थानों के भ्रमण कर jj एक्ट से संबंधित प्रावधानों एव थाना की कार्यवाही का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही निजात अभियान के तहत लोगो की नशे से दूर रहने के लिए कॉउंसलिंग की गई। यूनिसेफ एवं csj की टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल, पूजा कुमार के साथ jj एक्ट से संबंधित प्रावधानों पर समीक्षा की ताकि थाना स्तर पर इनका समुचित क्रियान्वयन किया जा सके।
इस भ्रमण में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य चेतना देसाई, गीतांजलि दस गुप्ता, निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु एवं टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रामलाल बने छत्तीसगढ़ी झेरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष
Next post शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी पकड़ाया
error: Content is protected !!