May 26, 2024

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भगवान महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्वामी भगवान महावीर जयंती पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।डॉ महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, जिनका जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, के उपदेश एक खुली किताब की भाँति है। जैन धर्मियों का मानना है कि वर्धमान ने कठोर तप द्वारा अपनी समस्त इन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर जिन अर्थात विजेता कहलाए। उनका यह कठिन तप पराक्रम के सामान माना गया, जिस कारण उनको महावीर कहा गया और उनके अनुयायी जैन कहलाए।डॉ महंत ने कहा कि, महावीर स्वामी से हमें यह शिक्षा मिलती हैं कि हमें हिंसा किसी भी रूप में नहीं करनी चाहिए। सदा सत्य बोलना चाहिए। निर्बल, निरीह और असहाय व्यक्तियों की ही नहीं बल्कि पशुओं को भी नहीं सताना चाहिए। मनुष्य को मन, वचन, कर्म से शुद्ध होना चाहिए। ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन काल में देशाटन अवश्य करना चाहिए इससे ज्ञानार्जन होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ईडी लगी हुई है ‘ऑपरेशन कमल’ मेंः गिरीश देवांगन
Next post अरपा के पुनर्जीवन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श
error: Content is protected !!