May 5, 2024

Whatsapp अब नहीं चलेगा इन Smartphones में, कहीं आपका फोन तो नही है लिस्ट में? अगर हां, तो तुरंत करें यह काम


नई दिल्ली. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सएप न डाउनलोड किया हो. वॉट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जो हर आयु और हर तरह के यूजर को खुश करना जानता है. आज अगर दूर रहकर भी रिश्तेदार और दोस्त आपस में जुड़े हुए हैं, तो उसका एक अहम कारण वॉट्सएप है. लेकिन ऐसे कुछ कारण सामने आए हैं जो कुछ स्मार्टफोन्स पर वॉट्सएप के एप को बैन कर देंगे. आइए इसके बारे में सब कुछ जानें…

वॉट्सएप क्यों हो सकता है बैन 

The Sun का ऐसा कहना है कि वो सभी स्मार्टफोन्स, जो एंड्रॉयड 4.0.4 या उससे पहले के एंड्रॉयड वर्जन्स पर काम कर रहे हैं, उन पर वॉट्सएप चलना बंद हो जाएगा और यूजर्स अपने फोन पर वॉट्सएप के चैट्स को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. अगर एप्पल के स्मार्टफोन्स की बात करें, तो वो सभी iPhones, जो iOS 9 पर चल रहे हैं, वो बूट आउट हो जाएंगे.

इन स्मार्टफोन्स पर नहीं रहेगा वॉट्सएप सपोर्ट 

एप्पल iOS और एंड्रॉयड, दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स को मिलकर करीब 40 ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनपर जल्द ही वॉट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा, अर्थात इन स्मार्टफोन्स पर वॉट्सएप बैन हो जाएगा. इन स्मार्टफोन्स में शामिल हैं, सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी, सैमसंग ट्रेंड II, सैमसंग ट्रेंड लाइट, सैमसंग कोर, सैमसंग एस 2, एलजी ऑप्टिमस F7, F5, L3 II डुअल, F7 II, F5 II, सोनी एक्सपीरिया, हवाइ असेन्ड मेट, असेन्ड D2, एप्पल iPhone SE, 6S और 6S प्लस.

दो महीने के अंदर इन फोन्स से वॉट्सएप सपोर्ट चला जाएगा इसलिए यही समय है जिसमें आप एक नया फोन खरीद सकते हैं या एक सही समाधान ढूंढ सकते हैं ताकी आपके फोन पर वॉट्सएप काम करता रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हैकर के ‘पापा’ भी न हैक कर पाएंगे यह Smartphone, दुनिया के सबसे सुरक्षित फोन के फीचर्स सुन आप भी कहेंगे- धूम मचा देगा
Next post ऐसा क्‍या खास है नारियल में जिसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा, जानिए कारण
error: Content is protected !!