April 19, 2024

Google Chrome का प्रयोग कर बना सकते हैं Secure Passwords, जानें प्रोसेस


नई दिल्ली. किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए जरूरी है कि उसका Password स्ट्रॉन्ग और यूनिक हो. अगर आप अपने अकाउंट्स के लिए सिक्योर पासवर्ड जनरेट नहीं कर पा रहे हैं, तो Google Chrome की मदद ले सकते हैं. आपको बता दें कि गूगल क्रोम में पासवर्ड को स्टोर और सिंक्रोनाइज करने की सुविधा के अलावा, इसमें एक बिल्ट-इन पासवर्ड जनरेटर फीचर भी होता है. इसका उपयोग ऑनलाइन साइनअप करते समय Strong Password बनाने के लिए किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं Google Chrome का इस्तेमाल करते हुए कैसे Secure Passwords जनरेट कर सकते हैं.

ऐसे जनरेट करें Secure Passwords
Chrome का पासवर्ड जनरेटर आपको प्रत्येक वेबसाइट के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड के लिए विकल्प सुझाता है. यह अकाउंट को सिक्योर बनाने के साथ unauthorized access से रोकता है. इसके अलावा, यहां पर आपको पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं रहती है, क्योंकि ये पासवर्ड आपके गूगल अकाउंट के साथ सिंक रहते हैं. अब Chrome पर यह फीचर डिफॉल्ट रूप से शुरू हो चुका है. आप इसका उपयोग ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय कर सकते हैं:

सबसे पहले इसके लिए आपको क्रोम पर सिंक फीचर को इनेबल करना होगा, अगर आपको इसे पहले से नहीं किया है.

-अब किसी भी वेबसाइट पर जाएं और एक नया अकाउंट क्रिएट करने की कोशिश करें.

-जैसे ही आप पासवर्ड बॉक्स (password box)पर टैप करते हैं, तो क्रोम ऑटोमैटिकली एक मजबूत पासवर्ड का सुझाव देगा. अब जनरेट किए गए पासवर्ड का उपयोग करने के लिए सजेशन बॉक्स पर क्लिक करें.

Google का नया सेफ्टी फीचर 
Enhanced Safe Browsing से Google Chrome अब रिस्की फाइल डाउनलोड करने के टाइम ज्यादा प्रोटेक्शन ऑफर करेगा. साथ ही एक स्कैनिंग टूल को भी पेश किया जाएगा. इसकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल सकेगी. इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था. इस फीचर में एडिशन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. ऐसे में जब आप Chrome वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WhatsApp : किसी का मैसेज कर रहा परेशान, इस तरह करें हमेशा के लिए Mute
Next post Ollie Robinson निलंबन मामले में Britain के PMO का दखल, प्रवक्ता बोले- ‘ECB ने सजा देने में हद पार की’
error: Content is protected !!