May 5, 2024

गुम या चोरी हो गया है आपका Smartphone, तो अब न हों परेशान, इन Tricks से मिल जाएगा वापस


नई दिल्ली. मौजूदा समय में फोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. फोन में डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट वॉलेट से लेकर सारी अहम जानकारी होती है. यही नहीं इसमें हमारी फोनबुक के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है. ऐसे में अगर हमारा फोन खो जाए तो खासी दिक्कतें होती है. ऐसे में हम आपको डाटा सिक्योरिटी से जुड़े कुछ खास ट्रिक्स बताएंगे, जो आपके लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं. अपने खोए हुए फोन को वापस पाने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे.

डाटा सुरक्षा
Google न केवल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करता है, बल्कि यह आपके स्मॉर्टफोन पर आपके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भी जिम्मेदार है.

Google की मदद  लें
सबसे पहले android.com/find पर जाएं और अपना अकाउंट लॉग इन करें. यह वही Google अकाउंट होना चाहिए, जो पहले से ही आपके फोन में लॉग इन था. गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद, फोन के ऊपरी बाएं कोने को देखें. अगर आपको यहां कोई फोन रजिस्टर्ड हैं, तो अपना खोया हुआ फोन चुनें. यहां आपको फोन की बैटरी और आखिरी बार फोन ऑनलाइन दिखाई देगा.

लोकेशन
Google आपको आपके स्मॉर्टफोन की लोकेशन गूगल मैप्स पर दिखाएगा, अगर आपको लाइव लोकेशन नहीं दिखती हैं तो वो आपको आपके फोन की लास्ट लोकेशन दिखाएगा. ऐसे में अगर आपका फोन आपके या आपके घर के पास है, तो आप लोकेशन की मदद से उस जगह तक पहुंच सकते हैं. अगर फोन आपके घर में नहीं है तो आप मैप को ट्रैक कर सकते हैं और फोन की लोकेशन तक पहुंच सकते हैं.

डिलीट करें खोए हुए फोन का डेटा
Google आपके एंड्रॉयड फोन पर सभी डेटा को सर्च, लॉक करने और डिलीट का एक आसान तरीका भी देता है. फाइंड माई डिवाइस फीचर (Find My Device) एंड्रॉयड यूजर्स को फोन का पता लगाने देता है, इसे दूर से पिन, पासकोड या पैटर्न सेट करके लॉक करता है.

Erase Device
आप Erase Device का ऑप्शन सिलेक्ट करके दूरस्थ रूप से डाटा हटा सकते हैं. यह ऑप्शन आपको अपने फोन के सभी डाटा को स्थायी रूप से हटाने का मौका देता है और आपके द्वारा डाटा मिटाए जाने के बाद, फॉर माई डिवाइस ऑप्शन फोन पर काम करना बंद कर देगा.

ये सेटिंग रहनी चाहिए ऑन
हालांकि गूगल की ये सुविधा आपके फोन में तभी काम करेगी, जब आपके स्मॉर्टफोन में गूगल अकाउंट लॉग इन होगा और फोन मोबाइल डाटा या वाई फाई की मदद से इंटरनेट से जुड़ा होगा. यही नहीं, फोन की लोकेशन सेटिंग भी ऑन रहनी चाहिए, इसके अलावा फोन में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए. अगर ये सब आप ऑन रखते हैं, तो आपका डाटा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि उसपर पूरा कंट्रोल भी सिर्फ और सिर्फ आपका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन 3 आयुर्वेदिक औषधियों से झट से छूमंतर हो जाएगी पेट की चर्बी, नहीं बहाना पड़ेगा पसीना
Next post Instagram ने दी Good News! अब डाल सकेंगे एक मिनट के Reels Video, जानिए कैसे
error: Content is protected !!