May 9, 2024

4सी एयरपोर्ट के पहले 3सी आईएफआर व्यवस्था तुरंत की जाये : हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे वीकेन्ड फॉर 4सी धरने में आज दूसरे शनिवार के दिन बिलासपुर का राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज धरने पर बैठा। आज की सभा में वक्ताओं ने 4सी एयरपोर्ट के लिये सेना से 200 एकड़ जमीन की मांग के साथ-साथ एयरपोर्ट पर 3सी लाइसेंस रहते हुये भी नाईट लैडिंग व्यवस्था अविलंब करने की मांग की। गौरतलब है कि दिल्ली से आने वाली फ्लाईट अधिक लेट होने पर अंधेरे के कारण बिलासपुर में नहीं उतर पायेंगी। यही नहीं भारी बारिश और कोहरे के समय भी बिना आई एफ आर उपकरणों के एयरपोर्ट का संचालन प्रभावित होगा।

आज के धरने में हाईकोर्ट प्रेक्टिसिंग एडवोकेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता डॉ. शैलेष आहुजा और संदीप दुबे भी शामिल हुये। अधिवक्ता द्वय ने कहा कि बिलासपुर में चल रहा जनसंघर्ष ऐतिहासिक है और 4सी एयरपोर्ट बनने के पहले यह रूकेगा नहीं। इसके लिये 200 एकड़ जमीन राज्य सरकार को रक्षा मंत्रालय से शीघ्र वापिस लेनी चाहिये। हालाकि इसके पहले बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाईट लैडिंग व्यवस्था अविलंब की जा सकती है। इसके लिये आवश्यक राशि की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए।

धरने में बोलते हुये राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के अध्यक्ष जेठूलाल चौहान ने कहा कि अब तक 300 से अधिक संगठन इस संघर्ष के भागीदार हो चुके है, और आज हमारे समाज ने भी इसमें भागीदारी की है। आगे भी हमारा समाज इस लड़ाई में हर जगह कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा। चौहान समाज के ही डॉ. नारायण चौहान और कृपाल सिंग चौहान ने कहा कि बिलासपुर के आकाश में हवाई जहाज उड़ते देखना अत्यंत हर्ष पैदा करता है। हमारी आने वाली पीढ़ी को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिलने वाला है। सभा में बोलते हुये ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर ने कहा कि शहर के साथ-साथ आस पास के गांव में भी आम नागरिक बिलासपुर हवाई अड्डे को अस्मिता का सवाल मानने लगे है और सभी की इच्छा है कि बिलासपुर में भी रायपुर की तरह 4सी श्रेणी का बड़ा एयरपोर्ट हो।

आज की धरना सभा को मनोज तिवारी, सी.एल मीणा, राकेश शर्मा, महेश दुबे, रमाशंकर बघेल आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन सुशांत शुक्ला के द्वारा किया गया। धरने में आगमन के क्रम से सर्वश्री केशव गोरख, संजय पिल्ले, संजय पिल्ले, अशोक भण्डारी, नरेश यादव, पवन पाण्डेय, प्रियंका मीणा, चित्रकांत श्रीवास, राकेश दुबे, शाहबाज अली, अकिल अली, संतोष पीपलवा, गोवर्धन सिंह चौहान, कृष्णा सिंह चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, बबलू जार्ज, नवीन वर्मा, निर्मल चंद्रा अनिल गुलहरे, शालिकराम पाण्डेय, प्रकाश बहरानी, रंजीत सिंह खनूजा और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कतियापारा शीतला मंदिर में फाग गीत के साथ मनाया गया उत्सव
Next post गनियारी आजीविका आंगन में पसरा सन्नाटा
error: Content is protected !!