April 27, 2024

अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वाले आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास

सागर. न्यायालय संजय अग्रवाल षष्ट्म अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी जस्सू उर्फ दषरथ पिता भगवानदास लोधी, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अगरा, थाना सुरखी, जिला सागर को अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय हेतु अपने आधिपत्य में रखने का दोषी पाते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 सहपठित धारा 20(ख)(पप)(ठ)भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 50,000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह तारन ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना मोतीनगर में पदस्थ उपनिरीक्षक को दिनांक 13.07.2020 को लगभग 15ः20 बजे मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लेहदरा नाका के पास जस्सू उर्फ दषरथ लोधी अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बिक्री करता है और 01 थैले मे गांजा लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना मोतीनगर पुलिस, 02 साक्षियों के साथ लेहदरा नाका, भोपाल झांसी बायपास रोड पर पहुंचने पर वहां एक व्यक्ति मटमैले रंग की शर्ट एवं काले रंग की पैंट पहने तथा दोनो हाथों मे थैले मे कुछ लिये हुए मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे स्टाफ की मदद से रोका गया एवं पूछताछ कर तलाषी करने पर लाल सफेद कपड़े के थैले में मादक पदार्थ मिला, जिसे सूंघकर, चखकर देखने पर गांजा होना प्रकट हुआ। उपरोक्त मादक पदार्थ को उक्त तराजू पर तौले जाने पर कुल वजन लगभग 14 किलो 300 ग्राम होना पाया गया। तत्पष्चात् उपरोक्त मादक पदार्थ में से 01 थैले मे से दो 100-100 ग्राम के सैंपल तथा दूसरे थैले मे से 100-100 ग्राम के दो सैंपल अलग किये गये और 13 किलो 900 गांजा पृथक से पैक कर सीलबंद किये गये एवं आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया। उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन की ओर से प्रकरण में जप्ती अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं अन्य साक्षियो के कथन कराये एवं महत्वपूर्ण तथ्य एवं न्याय दृष्टांत प्रस्तुत किये। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत मामला संदेह से परे साबित मानकर माननीय न्यायालय द्वारा दण्ड के प्रष्न पर उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी जस्सू उर्फ दषरथ को अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय हेतु अपने आधिपत्य में रखने का दोषी पाते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 सहपठित धारा 20(ख)(पप)(ठ) भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 50,000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया एवं अर्थदण्ड की राषि अदा नहीं करने की दषा में 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने का निर्णय घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!