May 11, 2024

अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 6 स्लीपर कोच की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोचों (एस-3 से एस-8) तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोचों (एस-2 से एस-4) को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है |  यह सुविधा 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से दिनांक 23 सितम्बर 2022 से  19 जनवरी 2023 तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है । रेलवे प्रशासन आशा करता है कि इस सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस द्वारा किया गया फ़्लैग मार्च, इनोवा कार में 20 लाख कैश और टाटा जेस्ट में मिला पिस्टल
Next post IG की फटकार के बाद पुलिस एक्शन में 16 सटोरियों पर हुई कार्यवाही
error: Content is protected !!