April 28, 2024

डॉ. अखिलेश देवरस की कुशल चिकित्सा से 88 वर्षीय माता ने जीती कोरोना से जंग

बिलासपुर. कोरोना महामारी ने जहाँ हर वर्ग के लोगो को संक्रमित किया है , मरीज इस महामारी के डर से ही काल के गाल में समा जा रहे हैं लेकिन हिम्मत से इस बीमारी के साथ लड़ाई लड़कर उम्र दराज लोग भी कोरोना से ठीक होकर वापस आ रहे हैं। ऐसी ही मिसाल पेश की है, कोटमीसुनार के प्रतिष्ठित नागरिक ओम सिंह एवं दिनेश सिंह की माता श्रीमती उदशिया सिंह ने..जिनकी उम्र 88 वर्ष है… विगत दिनों वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। अधिक उम्र के साथ-साथ उनके शरीर में केवल 5 ग्राम हिमोग्लोबिन था एवं गले में स्टैंड लगा हुआ है। जिन्हें बिलासपुर तिलकनगर स्थित वासुदेव क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में डॉक्टर अखिलेश देवरस के हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया गया ।डॉक्टर अखिलेश देवरस की कुशल चिकित्सा एवं मरीज श्रीमती उदसिया सिंह के आत्म मनोबल के कारण ही वे 88 वर्ष की उम्र होने के बावजूद कोरोना से जंग जीत कर शीघ्र ही स्वस्थ होकर वापस घर लौट आईं।स्वस्थ होकर लौटीं, श्रीमती उदसिया सिंह ने डॉ अखिलेश देवरस एवं पूज्य कपाली बाबा के प्रति अपना आभार एवं विश्वास जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नोडल अधिकारी का फरमान सुनकर उल्टे पांव लौटे लोग, टीकाकरण केंद्र में पसरा रहा सन्नाटा
Next post पुलिस अधीक्षक की पहल : थानों में लगे कोविड-19 वेक्सिनेशन स्टाल,जीपीएम पुलिस परिवार का शत प्रतिशत हुआ टीकाकरण
error: Content is protected !!