December 17, 2019
पांच कॉलोनियों में अमित का डोर टू डोर जनसंपर्क

बिलासपुर।नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदी लाल नगर के युवा ऊर्जावान कांग्रेस के प्रत्याशी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को वार्ड के सूर्या विहार, बालाजी कॉलोनी, आकाश कॉलोनी
, प्रगति विहार, एवं अटल आवास में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदी लाल नगर में प्रचार प्रसार जोरो पर है।जहां कांग्रेस के प्रत्याशी अमित कुमार सिंह को वार्डवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।वही अमित के प्रचार में युवा,महिला, बुजुर्ग सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रहे है।अमित के जनाधार को देखते हुए उनके जीत का दावा लोग कर रहे है।