IS ने 11 ईसाई बंधकों के किए सिर कलम, वीडियो किया जारी


अबुजा. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने 11 ईसाईयों (Christians) की हत्या करने का दावा किया है. आईएस ने 56 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया है जिसमें कुछ लोगो ंका सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.

आईएस मुताबिक कि इन लोगों को नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य से बंधक बनाया गया था. फिलहाल मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है हालांकि मारे गए सभी लोग पुरुष थे.

इस्लामिक स्टेट ने यह वीडियो 26 दिसंबर को जारी किया था. वीडियो को किसी अज्ञात जगह में शूट किया गया है.  एक बंधक को गोली मारी गई जबकि 10 अन्य को धक्का मारकर ज़मीन पर गिराया गया और उनकी गर्दन काट दी गई.

आईएस का कहना है कि अक्टूबर में उसके नेता और प्रवक्ता की मौत का बदला लेने के लिए उसने 11 ईसाईयों के सर कलम कर दिए हैं. बता दें  आईएस के पूर्व नेता अबु बकर अल-बग़दादी और प्रवक्ता अबुल हसन अल-मुहाजिर की अक्टूबर में सीरिया में मौत हो गई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!