October 8, 2023
राजीव युवा मितान क्लब लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
बिलासपुर . राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा जिससे जरूरतमंद लोगों को वार्ड क्रमांक 41 तोरवा में राजीव युवा मितान क्लब लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।
जिसमें वार्ड के लोगों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया और सभी वार्ड के लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा जिससे जरूरतमंद लोगों को इस शिविर से दवाइयां का लाभ मिला जिसमें विशेष रूप से उपस्थित ।पूर्व पार्षद तजम्मुल हक जी वार्ड अध्यक्ष प्रकाश रजक जी राजीव युवा मितान क्लब 41 के अध्यक्ष जागेश्वर रजक जी 41 के अध्यक्ष मीनू सूर्यवंशी जी, सनी खरे ,दीपक भाई ,दिनेश सूर्यवंशी,परमेश्वर रजक, तुलाराम केवट, मुकेश केवट ,तुषार निर्मलकर ,विक्रांत निर्मलकर,,सुरेंद्र गुप्ता,कोमल यादव ,राकेश खरे ,अनिल भावे, संदीप यादव, ,जगमोहन बंजारे ,महेंद्र मनहर ,देवेंद्र मनहर पवन रजक ,मनोज रजक ,विनोद सूर्यवंशी ,समस्त वार्डवासी उपस्थित थे