सावन मास में कावड़ यात्रियों की सेवा पुनीत कार्य है करगी रोड बोल बम सेवा समिति वर्षों से इस कार्य को कर बधाई की पात्र है अटल श्रीवास्तव
करगी रोड कोटा. बोल बम सेवा समिति वर्षों से कांवड़ियों की सेवा करने का कार्य कर रही है प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी समिति ने अग्रहरि समाज के भवन में यात्रियों के लिए विश्राम करने की व्यवस्था दोपहर की भोजन की व्यवस्था प्रसाद के रूप में भोग के वितरण की व्यवस्था कर रखी थी और धार्मिक गीत संगीत का भी आयोजन समिति ने किया था कावड़ यात्री बेलपान से जल उठाकर रतनपुर बूढ़ा महादेव मंदिर में महादेव को जल अर्पित करते हैं कोटा पहुंचने पर उन्हें विश्राम करने एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था समिति करती है इस कार्यक्रम में आज कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने पहुंचकर सबको बधाई दी भोग वितरण प्रसाद वितरण में भोजन परोसा और गीत संगीत प्रस्तुत कर रहे झारखंड के कलाकारों को बधाई दी अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पूरे सावन माह भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है इस माह में कावड़ यात्रियों की सेवा करने वालों को भी उतना ही पुण्य मिलता है जितना कावड़ यात्रा करने वालों को या पुनीत कार्य है और इस कार्य को वर्षों से करगी रोड बोल बम सेवा समिति कर रही है समिति के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि कोटा विधानसभा और यहां के भक्तों पर यहां के जनता पर अपनी कृपा बनाकर रखें i इस अवसर पर कुलवंत सिंह संतोष गुप्ता संतोष मिश्रा फूलचंद अग्रहरि देवेंद्र कौशिक आनंद अग्रवाल दिलीप तिर्वा श्रीवास कान्हा गुप्ता विशेष गुप्ता प्रशांत अग्रहरि सत्यम सोनी प्रेम कॉल शैलेश आदि उपस्थित थे