May 20, 2024

कांग्रेस नेता का मल्हार में नागरिक सम्मान : मनहर ने मांगा मां डिंडनेश्वरी से आशीर्वाद, कहा-सरकार जनता के साथ

बिलासपुर. ऐतिहासिक नगर मल्हार में युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर का जनता ने नागरिक अभिनन्दन किया। इसके पहले मनहर ने एतिहासिक डिंडनेश्वरी मंदिर पहुंचकर मातारानी का आशीर्वाद लिया। साथ ही जनता की खुशहाली का वरदान मांगा। पूजा पाठ के बाद मंदिर के बाहर जनता ने मनहर का आत्मीय स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान मनहर ने कहा..प्रदेश की भूपेश सरकार की नीतियों से मात्र चार साल में ही गांव,गरीब और किसानों का तेजी से विकास हुआ है। हर तरफ खुशहाली का वातावरण है। देश में छत्तीसगढ़ का मान सम्मान भी बढ़ा है।  कांग्रेस युवा नेता जयंत मनहर ने डिंडनेश्वरी मंदिर पहुंचकर मातारानी का दर्शन किया। गर्भगृह में पूजा पाठ के बाद मनहर ने मातारानी के चरणों में गिरकर क्षेत्र की जनता और प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। पूजा पाठ के बाद मंदिर में मनहर का सभी ने आत्मीय स्वागत भी किया।  कैवर्त समाज समेत अन्य समाज के लोगों के बीच पहुंचकर मनहर ने अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत किया। उन्होने कहा कि  चार साल में जिस तरह से छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है। ऐसा उदाहरण आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के मान सम्मान को देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी स्थापित किया है। केवट समाज की तरफ से आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में मनहर ने कहा कि सभी समाज को अपनी धर्म कला और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। क्योंकि किसी भी व्यक्ति या समाज की पहचान उसकी संस्कृति से ही है। इस बात को प्रदेश के मुखिया बखूबी से जानते हैं। यही वजह है पिछले चार साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी समाज को विशेष पहचान देने का बीड़ा उठाया है। प्रत्येक धर्म समाज की विशेषता को मुख्यमंत्री प्रदेश और देश में स्थापित भी किया है। अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान मनहर ने बताया कि केवट समाज को देश में बहुत ही सम्मान की नजर से देखा जाता है। त्रेता युग मे राम और निषादराज की मित्रता को कौन नहीं जानता। केवट समाज बहुत ही विनम्र होता है। लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व देता है। समाज के आशीर्वाद से ही राम ने नदी पार किया। और आज वही आशीर्वाद  प्रदेश के मुखिया भूपेश को मिल रहा है। मनहर ने कहा कि केवट समाज के बीच सम्मानित होकर अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रवि श्रीवास का भी स्वागत किया। रवि श्रीवास ने कहा कि माता डिंडनेश्वरी की नगरी में सम्मानित होना गर्व की बात है। इस अहसास को कभी नहीं भूलना चाहूंगा। माता से निवेदन है कि प्रदेश सरकार पर अपनी कृपा दृष्टि को बनाए ऱखें।  नागरिक अभिनन्दन सभा का संचालन शेषनारायण गुप्ता और जनताराम कैवर्त्य ने किया। केंवट समाज की तरफ से वरिष्ठ नागरिक रामहरि कैवर्त्य और मां डिंडेश्वरी मंदिर समिति की तरफ से महेश्वर प्रसाद कैवर्त्य, नगर पंचायत मल्हार पूर्व उपाध्यक्ष मेलू राम कैवर्त्य, पार्षद विष्णु कैवर्त्य, मल्हार विकास मंच के अध्यक्ष संजीव पाण्डेय, राजेश पाण्डेय , मध्यनगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार की तरफ से करूणेश नापित  और मनीराम ने जयंत मनहर को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के विषय पर झूठ बोल रही
Next post बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव की तैयारी परखने अरपा नदी में किया गया मॉक ड्रिल
error: Content is protected !!