काशिका कपूर का डबल ग्लैमर अटैक

स्टार पार्टी हो या हाई-फैशन इवेंट, हर जगह छाईं काशिका कपूर
मुंबई /अनिल बेदाग  : मुंबई की ग्लैमरस रातें तब और खास हो जाती हैं, जब उनमें स्टाइल, स्टारडम और शख़्सियत का परफेक्ट मेल देखने को मिले और हाल ही में यह नज़ारा दो अलग-अलग मौकों पर अभिनेत्री काशिका कपूर की मौजूदगी से देखने को मिला। एक ओर बॉलीवुड निर्माता-डिस्ट्रिब्यूटर आनंद पंडित की स्टार-स्टडेड 62वीं बर्थडे पार्टी, तो दूसरी ओर एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में ब्लैक ट्यूब ड्रेस में काशिका का स्टनिंग अवतार, दोनों ही जगह उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
आनंद पंडित की भव्य बर्थडे पार्टी में काशिका कपूर की एंट्री किसी स्टाइल स्टेटमेंट से कम नहीं थी। उनकी सहज मुस्कान, आत्मविश्वास से भरी बॉडी लैंग्वेज और गरिमामयी मौजूदगी ने उन्हें पार्टी के सबसे चर्चित मेहमानों में शामिल कर दिया। कैमरों के सामने आनंद पंडित के साथ उनके स्माइलिंग पोज़ ने जश्न के माहौल को और भी खास बना दिया। अजय देवगन, नील नितिन मुकेश जैसे सितारों की मौजूदगी के बीच भी काशिका की अलग पहचान साफ झलकी।
वहीं, एक अन्य हालिया इवेंट में काशिका कपूर ने ब्लैक ट्यूब ड्रेस में ऐसा फैशन स्टेटमेंट दिया, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। मिनिमल एक्सेसरीज़, स्लीक सिलुएट और उनकी नेचुरल ग्रेस ने इस लुक को टाइमलेस एलिगेंस में बदल दिया। यह अंदाज़ न सिर्फ़ उनके फैशन-फॉरवर्ड सोच को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि काशिका जानती हैं कि सादगी में भी ग्लैमर कैसे रचा जाता है।
चाहे वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित पार्टी हो या कोई स्टाइलिश पब्लिक इवेंट, काशिका कपूर हर मौके पर अपनी मौजूदगी से माहौल को खास बना देती हैं। उनका यह डबल ग्लैमर मोमेंट एक बार फिर बताता है कि वह सिर्फ़ खूबसूरत नहीं, बल्कि स्टाइल, कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी का संतुलित संगम हैं, जो जहां भी जाती हैं, अपनी छाप छोड़ जाती हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!