July 2, 2020
गौसेवा एवं गौरक्षा संगठन एवं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने दी रवि विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर राजीव गांधी चौक पर गौसेवा एवं गौरक्ष संगठन मण्डल वाड्रफनगर एवं हिन्दू समाज सेवी और विश्व हिन्दु परिषद के सदस्यों के द्वारा मध्यप्रदेश के होसंगाबाद में हाल ही में गौसेवक एवं हिन्दू वादी नेता रवि विश्वकर्मा को बड़ी बेहरहमी से मार दिया गया एवं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में विश्व हिन्दू परिषद के नेता रति यादव की हत्या कर दिया गया। महाराष्ट् के मुम्बई में बालीउड के चमकते युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बन्धु प्रकाश पाल के घर में हैवानियत की सारे हदे पर करते हुए उनके गर्भवती पत्नी के साथ बलात्कार कर पुरे परिवार को जिन्दा जलाकर मार दिया गया था। महाराष्ट्र के पाल घर में जूना अखाड़े के दो साधुओ एवं उनके साथ ड्राइवर को सुनियोजित तरीके से पत्थल, डंडो से पिट -पिट कर हत्या करा दिया गया, पिछले साल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रदेश के बड़े हिन्दू नेता कमलेश तिवारी को छल पूर्वक निर्मम हत्या कर दिए थे।
आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार एवं आगजनी कर हत्या किया गया था। ऐसे अपराधीक कृत्य करने वाले पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किये साथ ही गलवान घाटी में हुए वीर गति को प्राप्त हुए 20 माँ भारती के लाल को भी श्रद्धांजलि दिए । लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में माल ब्लीचिंग के शिकार हुए सभी को हिंदूवादी नेताओ को नमन् करते हुए बलात्कार, आगजनी एवं हत्या के दोषियों को कठोर सजा का प्रावधान हो। एक ही परिवार के लोगों को बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की घटना से पूरे देश के लोगो में आक्रोश है। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए शहीद वीर जवानों एवं बाकी अन्य ने जो अपनी जान गवाई उनको भी श्रद्धांजलि दी गई। गौ-रक्षको के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिए। जिसमें प्रमुख रुप से आशीष दुबे (बिट्टू – वन्य जीव प्रेमी) के आह्वान से गौ- रक्षको सहित समाज सेवक एवं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमे विजय मिश्रा (नान महाराज) , समाज सेवक रवि प्रताप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद् के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र द्विवेदी, दिनेश कुशवाहा, संतोष ठाकुर, मुन्ना श्रीवास एवं गौरक्षक – हरीश दुबे, अमित पटेल, कंचन कनौजिया, शिवम् तिवारी, अतुल त्रिपाठी, शिवम् जायसवाल, मोनू यादव, अजय जायसवाल, गौरव गोयल अनुपम कश्यप एवं सोनकर सहित अन्य सभी लोग अपना उपस्थिति देकर केंद्र सरकार एवं देश के सभी प्रदेश सरकारो से अपील की है की ऐसे अपराधो का दुबारा पुनरावर्ती न हो सके इसके लिए ठोस कदम उठाये एवं सभी प्रदेश के सरकार को शख्त कानून बनाये जाने हेतु अपील किये एवं जल्द ऐसेलोगो पर कार्यवाही नहीं होता है तो आनलॉक पार्ट -2 संक्रमण काल के बाद हम सभी संगठन के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेंगे।