गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही करते 2 आरोपी गिरफ्तार 2 किग्रा गांजा लेकर ग्राहक की तलाश करते पुलिस के गिरफत में आये तस्कर नवरात्रि पर्व के दौरान क्षेत्र में भीड़ भाड़ के चलते गांजा खपाने की थी योजना । विवरण इस प्रकार हैं दिनांक 07.04.2022 को रतनपुर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि कका पहाड़ रोड में 02 व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेचने के फिराक में मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सीजी 12 एबी 4240 में घूम रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन पर टीम बनाकर रतनपुर पुलिस ने आरोपियों को गांजा सहित कका पहाड़ रोड में दबोच लिया और तस्करो के कब्जे से 02 किग्रा गांजा , तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल ,02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 61500 रू को जप्त कर गिरफतार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया । मामले में आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जा रही हैं ।गिरफ्तार आरोपी1. गेंदराम मरकाम पिता रतन मरकाम उम्र 25 साल साकिन ग्राम निरधी थाना पाली जिला कोरबा छ0ग02. प्रकाश कश्यप पिता कीर्ति कश्यप उम्र 21 साल साकिन ग्राम निरधी थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!