April 26, 2024

सूने मकानों में चोरी व बाइक पार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सिविल लाईन थाना की कमान संभालते ही टीआई सनीप रात्रे और उनकी टीम की सक्रियता से शहर के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी सहित दुपहिया वाहन उड़ाने वाले रायपुर के शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के 9 प्रकरणों में सोने चांदी के जेवर , 2 लेपटॉप सहित 5 दुपहिया वाहन पुलिस ने आरोपी से जब्त किया है चोरी का माल खरीदने वाले 2 खरीददार भी पुलिस के हत्थे चढ़े है बरामद माल की कीमत तकरीबन 7 लाख रुपए है ।


शहर कप्तान उमेश कश्यप ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने थानेदारों को निर्देश दिये गए है इसी तारतम्य में टीआई सनीप रात्रे को मुखबिर से मिली सूचना के बाद मंगला चौक के पास चोरी का सामान बेचने प्रयासरत सृजन शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर रायपुर खमतराई निवासी आरोपी सृजन शर्मा ने बताया कि वह देर रात रायपुर से बिलासपुर आकर चोरी की घटना को अंजाम देता है शहर में घूम घूमकर सूने मकान को निशाना बनाने वाले आरोपी श्री चंद ने बताया कि बीते 11माह पूर्व स्वास्तिक विहार कॉलोनी खमतराई सरकंडा बिलासपुर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर घर में मौजूद अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी की थी। इसी तरह करीब 6 महीने पहले उसने कृष्णा विहार कोनी के एक सूने मकान में ताला तोड़कर घर में घुसकर लैपटॉप और सोने चांदी के जेवर चोरी किए थे , साथ ही उन्होंने एक मेस्ट्रो गाड़ी भी चोरी की थी। इसी तरह अप्रैल महीने में बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर में जांजी तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी एक अपाचे को भी उस ने चोरी कर लिया था।


पिछले मई महीने में लॉकडाउन के दौरान भी शातिर चोर ने दीनदयाल कॉलोनी मंगला में रात को एक सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व स्कूटी चोरी की थी। इसी तरह जून महीने में खमतराई बिलासपुर में नहर किनारे के मकान में घुसकर इसने सोने चांदी के जेवर लैपटॉप एक हौंडा ड्रीम मोटरसाइकिल को चोरी की थी। कुछ दिनों पहले ही चोर ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगानगर में भी सूने मकान मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर ने यहां से 34,000 रु, 3 मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात चोरी की थी। अभी चार-पांच दिन पहले ही इस शातिर चोर ने महर्षि स्कूल के पास मंगला बिलासपुर के भी एक बन्द घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर आदि चोरी करने के साथ ही मध्य नगरी चौक बिलासपुर के मुख्य मार्ग पर खड़े एक मेस्ट्रो गाड़ी को भी चोरी किया था। चोर बिलासपुर में जेवर वाहन आदि की चोरी करने के बाद उसे श्रीचंद शर्मा और ओमप्रकाश बंजारे को बेच दिया करता था। पुलिस ने चोर के साथ खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है 3 आरोपियों के पास से सोने के करीब 53 ग्राम वजनी गहने, 1 किलो 700 ग्राम से अधिक की चांदी, 2 नग लैपटॉप, 5 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक हौंडा ड्रीम और नगद ₹13,000 जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 7 लाख रुपये से भी अधिक है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में चोर सृजन शर्मा और खरीददार रामेश्वर बंजारे व ओमप्रकाश बंजारे निवासी बरतोरी बिल्हा को भी गिरफ्तार किया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर अंकुश लगाने प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
Next post निरीक्षण के दौरान मेयर ने दिखाई सख्ती, दो सफाई ठेकेदारों को पेनालटी, 6 को नोटिस
error: Content is protected !!