May 8, 2024

3 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

File Photo

बिलासपुर.  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 03 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । विवरण इस प्रकार है –  1   गाड़ी संख्या 09209/09210 वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वलसाड से 08 जुलाई 2021 को तथा पुरी से 11 जुलाई 2021 को दी जा रही है ।  2  गाड़ी संख्या02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ओखा से 11 जुलाई 2021 को तथा हावड़ा  से 13 जुलाई 2021 को दी जा रही है ।3   गाड़ी संख्या 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा पोरबंदर से 14 जुलाई 2021 को तथा हावड़ा से 16 जुलाई 2021 को दी जा रही है ।

इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा 13 जुलाई से : रेल्वे यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा इंदौर एवं पूरी के बीच 09371/09372 पूरी-इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा पूरी से 13 जुलाई, 2021 से एवं इंदौर से 15 जुलाई, 2021 से स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली 09371 पूरी-इंदौर स्पेशल ट्रेन पूरी से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09372 इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी ।
हापा – बिलासपुर के मध्य साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन 10 जुलाई से :  रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं हापा के मध्य चल रही 09239 /09240 हापा-बिलासपुर-हापा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह परिवर्तन पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले नडियाद जंक्शन एवं अमलनेर रेलवे स्टेशनो के बीच की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है । यह स्पेशल ट्रेन हापा से (प्रत्येक शनिवार) को 09239 हापा-बिलासपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जुलाई, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी बिलासपुर से (प्रत्येक सोमवार) को 09240 बिलासपुर-हापा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 जुलाई, 2021 से गाड़ी की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह के प्रेस कांफ्रेंस में इतना झूठ बरसा कि छत ही टपकने लग गयी
Next post आरपीएफ स्कार्टिंग दल के हत्थे चढ़ा टिकट चोरी कर बेचने वाला
error: Content is protected !!