May 9, 2024

वनडे के बाद अब टेस्ट से भी Ravichandran Ashwin को किया बाहर, Harbhajan Singh ने कह दी ये बात


नई दिल्ली. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लगता है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर स्पिनरों का इस्तेमाल बमुश्किल किया जायेगा लेकिन रविंद्र जडेजा को अपनी ‘विकेट-टू्-विकेट’ गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर हमेशा रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह दी जाती.

अश्विनी (Ravichandran Ashwin) ने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में सरे के लिए खेलते हुए छह विकेट चटकाए थे लेकिन बुधवार को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया क्योंकि भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया.

अश्विन नहीं जडेजा पहली पसंद: हरभजन

हरभजन (Harbhajan Singh) ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप अश्विन को खिलाते तो पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा हो जाते. आपको नहीं पता कि कितनी स्पिन गेंदबाजी इस्तेमाल की जायेगी. जड्डू (जडेजा) ने चाय तक 50 ओवर में से तीन में गेंदबाजी की है’.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए आप जितने ओवर स्पिन में इस्तेमाल करोगे, जड्डू इन ओवर में गेंदबाजी कर सकता है. और हमें इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच जाना चाहिए कि जड्डू को एकमात्र स्पिनर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता’. उन्होंने कहा, ‘अगर आप विदेशों के प्रदर्शन को देखो तो जड्डू बेहतर बल्लेबाज रहा है और निचले क्रम में उसका प्रदर्शन मजबूत रहा है. और क्या ऐसा है कि जड्डू ने विकेट नहीं चटकाए हैं? यह सीरीज का पहला टेस्ट है, आप जीतना चाहते हो लेकिन साथ ही आप अपना डिफेंस भी तैयार करना चाहोगे. आप बल्लेबाजी के पहलू के फायदे को गंवाना नहीं चाहते और मुझे लगता है कि अगर टीम प्रबंधन इस तरह सोचता है तो यह ठीक है’.

अश्विन को किया गया बाहर 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेयिंग 11 में जगह नहीं दी गई. ये बहुत ही हैरान करने वाला फैसला था क्योंकि अश्विन मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज जीत हासिल करवाने में अश्विन का एक बहुत हाथ था. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अश्विन काफी अहम हो सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rishabh ने कॉपी की Sam Curran की स्टाइल, पंत का चश्मा देख ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
Next post खुशी से फूले नहीं समा रहे Bollywood स्टार! Indian Hockey टीम की जीत पर दे रहे ऐसे रिएक्शंस
error: Content is protected !!