May 11, 2024

विकास कार्याें के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान : अग्रवाल

बिलासपुर. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं वाणिज्य कर मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोटा में विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकास कार्याें के साथ-साथ खेलों के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कोटा के शासकीय डी.के.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड कोटा के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की लगभग 100 छात्राएं भाग ले रही है। जिसमें कबड्डी, वाॅली बाल, कुश्ती, तीरंदाजी आदि खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए विकासखण्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। जिसमें छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने सरकार की नीति के तहत हर स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सरकार द्वारा शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य, सड़क एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मजदूर, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग सभी के लिए बेहतर कार्य किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहंुचे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी है।  इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को 67 अवार्ड प्राप्त हुए है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना कर सरकार ने उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा गरीब छात्रों तक पहंुचाई है। इन स्कूलों की गुणवत्ता को देखते हुए यहां प्रवेश के लिए होड़ मची है। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों में जो स्कूल नक्सली गतिविधियों के कारण बंद हो गए थे, सरकार ने उनको स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाकर उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था इन क्षेत्रों में की है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि उत्कृष्ट खेल के माध्यम से प्रदेश एवं देश में पहचान बनाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. प्रसाद एवं अन्य अधिकारी विजय केशरवानी, आदित्य दीक्षित, स्कूल की प्राचार्य डाॅ. अनिता दुबे, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने तीरंदाजी में हाथ आजमाया और बालिकाओं के साथ खेल का आनंद उठाया।

खेल मंत्री उमेश पटेल पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन आज : उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल 24 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पटेल दोपहर 1 बजे स्व. बी आर यादव स्टेडियम बहतराई पहुचेंगे एवं पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर से बरगढ़ विकासखण्ड खरसिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – देश के सैकड़ों किसान शहीद हुए क्या नरेन्द्र मोदी उन्हें लौटा पायेंगे : प्रमोद नायक
Next post नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!