May 2, 2024

अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना

जम्मू. बम-बम भोले के नारों के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा की आज शुरूआत हो गई। जम्मू बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार तड़के रवाना कर दिया गया। जम्मू से उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बाबा अमरनाथ जी की यात्रा का आज बेस कैंप भगवती नगर जम्मू से आगाज हो चुका है, जहां केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिंहा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पहले जत्थे में 159 वाहनों में 3,294 यात्रियों को बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना किया गया है, वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं। जब कल बाबा की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए यात्रियों को बेस कैंपों से रवाना किया जाएगा। यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।

अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जम्मू सेक्टर के सीआरपीएफ आईजी ने बताया कि सभी तरह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हम नई तकनीक और गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही, पिछले साल की तुलना में इस बार इस काम में लोगों को भी बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। कठुआ जिले में लखनपुर आनेवाले दूसरे राज्यों के वाहनों की कड़ी जांच के अलावा शहर के कई अन्य हिस्सों में भी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने समस्त डॉक्टरों को दी बधाई
Next post सड़क हादसे में 7 की मौत एक की हालत गंभीर
error: Content is protected !!