April 28, 2024

अमेरिकी थिंक टैंक Freedom House ने दिखाया India का गलत मानचित्र, Social Media पर मचा बवाल


नई दिल्ली. अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस (Freedom House) ने भारत के फ्रीडम स्कोर को नीचे कर दिया है और इसके बाद रैंकिंग में भारत PARTLY FREE कैटेगरी में आ गया है, जो पहले फ्री कैटेगरी में था. हालांकि इसके साथ ही फ्रीडम हाउस ने बड़ी गलती कर दी और भारत का गलत मैप शेयर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और इंडियन यूजर्स खरी खोटी सुना रहे हैं. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने भी इस पर सवाल उठाया है और कहा कि किसी को ‘अलगावादी एजेंडा’ नहीं चलाने दे सकते.

फ्रीडम हाउस ने शेयर किया गलत मानचित्र
दरअसल, फ्रीडम हाउस ने अपने ट्विटर पर भारत का गलत मानचित्र शेयर किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर को नहीं दिखाया गया है. फ्रीडम हाउस ने लिखा, ‘ब्रेकिंग: वर्ल्ड 2021 में भारत को फ्रीडम में ‘फ्री’ रेट नहीं किया गया है. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत में राजनीतिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता का नुकसान हुआ है, जिससे देश 2020 में फ्री से Partly Free कैटेगरी में आ गया है.’

ट्विटर इंडिया ले तत्काल एक्शन: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहा, ‘राजनीति में मतभेद लाजमी हैं, विचारधारा के आधार पर, मुद्दों के आधार पर, दलीय ढांचे के आधार पर, लेकिन भारत की संप्रभुता और अखंडता पर चोट पहुंचाने का प्रयास हुआ तो भारत साथ मिलकर जवाब देना जानता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कण-कण, जन-जन में भारत बसता है, हमें गर्व है भारतीय होने पर.’ उन्होंने ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘मौजूदा सरकार से हमारी विभिन्न मुद्दों पर मतभिन्नता है और सड़क से लेकर संसद तक हम उनकी नीतियों का विरोध भी करते हैं, पर इसकी आड़ लेकर हम किसी को ‘अलगावादी एजेंडा’ नहीं चलाने दे सकते. यह मानचित्र भारत की अखंडता को चोट पहुंचाने का प्रयास है, ट्विटर इंडिया इस पर तत्काल एक्शन ले.’

भारत का स्कोर 71 से घटकर 67 हुआ
फ्रीडम हाउस (Freedom House) रिपोर्ट में इंडिया का स्कोर 71 से घटकर 67 हो गया है. इसके बाद 211 देशों की लिस्ट में भारत की रैंकिंग 83 से फिसलकर 88वें स्थान पर आ गई है. दुनिया के सबसे स्वतंत्र देशों की इस लिस्ट में 100 स्कोर के साथ फिनलैंड, नार्वे और स्वीडन टॉप पर हैं, जबकि 1 स्कोर के साथ तिब्बत और सीरिया दुनिया के सबसे कम स्वतंत्र देश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IMA में भिड़े ताजिकिस्तान और भारत के कैडेट्स, कई को आई गंभीर चोट
Next post India-Sweden Summit 2021: दोनों देश आज करेंगे 5वीं शिखर वार्ता, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा
error: Content is protected !!