May 10, 2024

अरपा साडा समिति की बैठक संपन्न

बिलासपुर. संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज संभाग कार्यालय बिलासपुर में अरपा साडा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि उपयोग परिवर्तन किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। गौरतलब है कि चांटीडीह स्थित शिव प्रसाद प्रजापति की भूमि को बिलासपुर विकास योजना 2001 तथा अरपा साडा उपयोग नियम 2013 के अनुसार खुली भूमि मार्ग एवं वाणिज्यिक उपयोग के लिए दर्शाया गया था लेकिन विकास योजना 2033 में यह भूमि त्रुटिवश आमोद-प्रमोद के रूप में दर्ज हो गई। समिति ने विचार विमर्श कर इसमें सुधार करने का निर्णय लिया। इसी प्रकार तोरवा स्थित नसीम खान की भूमि अरपा विकास योजना 2033 में त्रुटिवश रेलवे उपयोग के लिए दर्ज हो गई थी। इस भूमि आवासीय भूमि के रूप में दर्ज किए जाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार उक्त भूमि उपयोग को नियमानुसार परिवर्तन के लिए समिति द्वारा अनुशंसा की गयी। बैठक में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जिला सीईओ श्री हरीस एस, नगर निगम आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश और रमन के दौरे में फर्क, रमन ब्लैक कैट कमांडो से घिरे रहते थे भूपेश जनता से
Next post कोरोना मौतों पर डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों पर मोदी सरकार श्वेत पत्र जारी करें : कांग्रेस
error: Content is protected !!