May 10, 2024

भानुप्रतापपुर उप चुनाव : परिणाम कांग्रेस के पक्ष में, मतदाताओं ने चार साल के विकास एवं आरक्षण विधेयक पर मुहर लगाई : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव आज मतदान के पश्चात् पूरी टीम के साथ बिलासपुर वापस लौटे। मतदान दोपहर 3.00 बजे समाप्त होने के पश्चात् वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आर.पी.सिंह, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश वन्य जीव बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला एवं चारामा के ब्लाक अध्यक्ष, जोन अध्यक्षों के साथ बैठकर मतदान की रिपोर्ट प्राप्त की। जानकारी देते हुए अटल श्रीवास्तव ने बताया कि शांति पूर्ण मतदान हुआ, भानुप्रतापपुर के मतदाताओं ने चार साल के विकास कार्य, आरक्षण विधेयक और बस्तर के विकास को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया, मतदाताओं का रूझान कांग्रेस के पक्ष में रहा। 8 अक्टूबर को कांग्रेस की बड़ी जीत होगी, भाजपा के उम्मीदवार पर लगे आरोपों एवं कांग्रेस की शिक्षित महिला उम्मीदवार के बीच अच्छाई और बुराई का मतदान हुआ। मतदाताओं ने भाजपा के प्रत्याशी के आरोपों को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर मतदान किया। अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पेण्ड्रा पंकज तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, केस शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जय किशन राजू यादव, छात्र नेता आसिफ खान, मैडी राव, फयाज खान आदि भी आज बिलासपुर वापस पहुंच गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बसाहट से पहले ही बदहाल हो रहा है गरीबों के लिए बनाया गया सरकारी आवास, आसमाजिक तत्वों ने बना लिया अड्डा
Next post आम आदमी पार्टी अपने नाम की तरह बिलासपुर में कर रही काम
error: Content is protected !!