May 9, 2024

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

बिलासपुर.  शिविर का आयोजन मगरपारा स्थित एकता ब्लड सेंटर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई के पूर्व सलाहकार व वर्तमान में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सलाहकार डॉ. रौनक कलवानी ( प्लास्टिक , कॉस्मेटिक माइक्रो सर्जन ) रहे ।
उन्होंने शिविर अयोजनकर्ताओं को इस पहल के लिए साधुवाद दिया
    साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में ये भी कहा कि यदि कोई थैलासीमिया पीड़ित या सिकलसेल पीड़ित मरीज़ मेरे पास किसी भी प्रकार के ईलाज या सलाह के लिए आता है तो उन्हें मेरे द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी ।
     मुख्य अतिथि का स्वागत दोनों संस्थाओं द्वारा फूलों का गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया।
शिविर में कुल 81 रक्तदाताओ द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान कर थैलासीमिया पीड़ित व सिकलसेल पीड़ित मरीज़ो की मदद की गई ।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था द्वारा स्वल्पाहार , प्रशंसा पत्र , मानसून की बारिश से बचने छाता उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।
शिविर में रक्तदाताओ को ब्लड वापसी कार्ड प्रदान भी किया गया जिस से की ज़रूरत पड़ने पर रक्तदाता अगले 6 माह में जब चाहे अपने ब्लड का उपयोग अपनी मर्ज़ी से उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगे ।
इस कार्ड की सहायता से रक्तदाता छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में अपना दिया हुआ ब्लड वापस ले सकेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस जैसे दिन  हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन जज़्बा द्वारा किया जाता रहा है , जिसमे हर बार वो किसी संस्था के साथ मिलकर आयोजन करती है इसी तारतम्य में इस वर्ष लायंस क्लब केअर रीजन जैस्मीन जोन – 1 ने साथ देते हुवे इस शिविर को सफल बनाया ।
शिविर में रक्तदान करने शहर के युवा गणमान्य नागरिक व युवाओं के साथ साथ बुज़ुर्ग भी शामिल हुए ।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से टीम जज़्बा की पूरी टीम , एकता ब्लड सेंटर की टीम और लायंस क्लब केअर से अध्यक्ष लायन कोहिनूर गोवर्धन , सचिव लायन संतोष सिंह , कोषाध्यक्ष लायन अमेश बुधिया ,  अंकुर अग्रवाल , योगेश अग्रवाल , आशीष गोयल , डॉ. प्रशांत चक्रवर्ती , रविश शर्मा , रूपिन खंडूजा , डॉ. आनंद राय , मुर्तजा वनक , राजकुमार सिंघानिया , पंकज वर्मा इत्यादि शामिल रहे।
इसके अलावा सेंट ज़ेवियर स्कूल व्यापार विहार के स्काउट गाइड के बच्चों व उनकी गाइड श्रीमती पुष्पा शर्मा द्वारा भी अपनी सेवाएं दी गईं ।
शिविर में ख्वाब वेलफेयर सोसायटी के ब्रैंडन डिसूजा द्वारा भी रक्तदान किया गया ।
सभी सेवादारों को सेवा सम्मान नाम से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन व्यापार एवं बी एन आई संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रमों में जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी का उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
आपको ज्ञात है कि टीम जज़्बा के संयोजक द्वारा पिछले 1 दशक से भी ज़्यादा समय से निरंतर रक्तदान जागरूकता अभियान द्वारा हज़ारो जाने बचाई जा चुकी हैं । इस कार्य मे उनका साथ उनकी पूरी टीम द्वारा दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवाशीष सिंह ठाकुर बने एनएसयूआई प्रदेश सचिव
Next post समाज के लिए मिसाल बन रहे नन्हें आरव और राजवीर 
error: Content is protected !!