April 26, 2024

स्किल डेवलपमेंट यदि नहीं है तो बेकार है किताबी ज्ञान : डॉक्टर सुनीता वर्मा

बिलासपुर. विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी जरहाभाठा में विदाई समारोह  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केयर एंड क्योर की डायरेक्टर सुनीता वर्मा  ने कहा नर्सिंग का कोर्स कर बच्चे अपनी आजीविका चला सकते हैं। स्किल डेवलपमेंट पर बच्चे अधिक ध्यान दें। यदि स्किल डेवलपमेंट नही है तो किताबी ज्ञान बेकार है।उन्होंने नर्स को मरीजों से व्यवहार करने का तरीका समझाया। डॉक्टर सुनीता वर्मा ने यह भी कहा अहंकार ,थकान ये सब नर्सेस में नहीं होना चाहिए।व्यवहारकुशलता ही नर्स को नर्स  बनाती है। संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने बताया कि  विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी विगत 4 सालों से चल रही एक पंजीकृत संस्था है जो की उपासना एजुकेशन ट्रस्ट की ट्रेनिंग पार्टनर है। इसमें  (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) और (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन)  (मेडिकल लैब टेक्नीशियन) आदि कोर्स कराया जाता है। उन्ही में से एक बैच का संस्था में विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव  संध्या चंद्रसेन , मनीषा  सैमुअल, सुनयना कौशिक, स्नेह, लक्ष्मी तथा संस्था के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर स्टेशन एवं बिलासपुर-अकलतरा सेक्शन में चलाया गया मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान
Next post टीएस सिंहदेव 26 मार्च को उम्र 55 की दिल है बचपन का कार्यक्रम में शामिल होंगे
error: Content is protected !!