May 9, 2024

मन कुरैशी व मुस्कान साहू अभिनीत छतीसगढ़ी फ़िल्म “साथी रे ” 1 दिसम्बर से सिनेमाघरो में

बिलासपुर. बीआरवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म साथी रे के युवा निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया की साथी रे उन्होंने बहुत ही दिल से अलग हटकर बनाई है इसकी कहानी एकदम अलग है ,लेकिन फिल्म मसाला एंटरटेनर है जिसमें दर्शकों को हर वह चीज देखने मिलेगी जो एक भरपूर मसाला फिल्में मिलती है अनुपम बताते हैं। कि वह हमेशा अलग तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं । इससे पहले भी उन्होंने तीन ठन भोकवा टिकट टू छालीवुड द सेनीटाइजर जैसी अलग सब्जेक्ट की फिल्में बनाई है साथी रे की कहानी जब उन्होंने मन कुरैशी और मुस्कान साहू को सुनाएं तो वह इस फिल्म को करने के लिए सहर्ष तैयार हुए क्योंकि उन्हें भी इस कहानी में कुछ अलग दिखाई दिया अनुपम बताते है, फिल्म में सुनील सोनी का संगीत है जो कि काफी कर्णप्रिय और सुमधुर बन पड़ा है फिल्म में मन कुरैशी और मुस्कान साहू की सदाबहार जोड़ी एक बहुत ही अलग अंदाज में देखने को मिलेगी। अनुपम कहते हैं कि यह आज की जनरेशन की फिल्म है जैसी फिल्में दर्शकों को देखने में मजा आता है जिसमें हाई लेवल का एक्शन हो सस्पेंस ओ रोमांस हो सिचुएशन के हिसाब से गाने हो सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा इस फिल्म में छतीसगढ़ के सुपर विलन अजय पटेल पुष्पेंद्र सिंह भी बहुत ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं साथ ही फिल्में राजेश पंड्या शैलेंद्र भट्ट नीतिका भार्गव उषा विश्वकर्मा तरुण बघेल लतीश भांगे अरुण भांगे सुमित दुआ विजय भौमिक जैसे मंजे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं फिल्म दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी साथ ही छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ एक गंभीर मुद्दा इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से छत्तीसगढ़ के छोटे-छोटे गांव में बहुत से परिवार कमाने खाने के लिए साजिशों का शिकार बन जाते हैं फिल्म 1 दिसंबर से बिलासपुर में पीवीआर मल्टीप्लेक्स सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ताइक्वांडो नेशनल रैफरी सेमिनार एवम अवॉर्ड का हुआ समापन
Next post NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने सदस्यता अभियान के लिए मेंबरशिप लॉच किया
error: Content is protected !!