May 8, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मां महामाया दरबार रतनपुर, कांग्रेसजनों ने हेलीपेड पर स्वागत किया


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्र में प्रदेश के देवी शक्ति स्थलों में पहुंचकर प्रदेश एवं जनता की खुशहाली के लिए माथा टेक रहे हैं, उसी क्रम में आज रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना की, प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मंदिर परिसर स्थित हेलीपेड पहुंचने पर बिलासपुर के कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया, प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महामाया ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष सिंह, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, विनय शुक्ला, अरविंद शुक्ला, किसान कांग्रेस संदीप शुक्ला, एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री, रतनपुर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, सीएमडी महाविद्यालय के संजय दुबे, एल्डरमेन सुभाष ठाकुर, रतनपुर के आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।


मुख्यमंत्री माता के दर्शन कर महामाया ट्रस्ट के कार्यालय में कुछ क्षण बिताकर वापस अपने विधानसभा पाटन रवाना हो गये। मौके पर आईजी रतनलाल डांगी, कमिशनर डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षकदीपक झा, एसडीएम तुकाराम भारद्वाज सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में घुस कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कारावास
Next post केंद्रीय पूल में चावल के कोटे में किंतु-परंतु और शर्तें लादना मोदी सरकार के किसान विरोधी चरित्र का प्रमाण है
error: Content is protected !!