April 26, 2024

सीएम बघेल ने बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़ देने की घोषणा की

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर नगर निगम में विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने सभी नगर निगम को मिलने वाले चुंगी कर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को लाखों रुपए का फायदा होगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के मुख्य आतिथ्य में रायपुर में बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने की। इसमें बिलासपुर निगम से महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेशभर के महापौर, सभापति व अध्यक्षों ने सीएम श्री बघेल को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सीएम ने बारी-बारी से सभी नगरीय निकायों के महापौर व सभापति से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि आपके नगर निगम में किस-किस चीज की ज्यादा जरूरत है और उसकी कितनी लागत आएगी। महापौर श्री यादव व सभापति श्री नजीरुद्दीन ने सीएम श्री बघेल को बताया कि बिलासपुर नगर निगम का दायरा बहुत बढ़ गया है। नए क्ष्ोत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पुराने वार्डों में भी सुविधाएं जुटानी होंगी। इसके लिए बड़ी राशि की जरूरत है। मेयर व सभापति की मांग पर मुहर लगाते हुए सीएम श्री बघेल ने बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। प्रदेशभर के महापौर के साथ ही बिलासपुर मेयर श्री यादव ने चुंगी कर बढ़ाने की मांग करते हुए बताया कि जो चुंगी कर मिल रहा है, वह कई साल पहले तय हुआ था। अब शहर का दायरा बढ़ने के साथ ही महंगाई भी बढ़ गई है। इसलिए चुंगी कर में बढ़ोतरी की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए सीएम श्री बघेल चुंगी कर को 26 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए करने की घोषणा की है।
बिलासपुर में भी बनेगा शहरी महिला आजीविका केंद्र
सीएम श्री बघेल ने पंचायतों की तर्ज पर नगर निगम क्ष्ोत्र में भी शहरी महिला आजीविका केंद्र खोलने की घोषणा की है। इससे स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को जोड़ा जाएगा। व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी। फिलहाल प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में यह केंद्र खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निजात अभियान में पंजाबी मानव सेवा समिति जुड़कर लोगों को कर रही जागरूक 
Next post अभा यादव महासभा के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम बघेल होंगे मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ इकाई के प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को किया स्वीकार
error: Content is protected !!