April 25, 2024

उदयपुर के मर्डर केस में सीएम ने किया SIT का गठन

पैगंबर विवाद में उदयपुर में हिंदू टेलर की गला काटकर हत्या के बाद मामला अंदर ही अंदर सुलगता जा रहा है. हालात को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में धारा-144 लगा दी है और 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया है. वहीं उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है और लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने SIT का गठन किया

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने SIT के गठन का ऐलान किया है. इस टीम में एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस के आईजी प्रफुल्ल कुमार, एक एसपी और एक एडिशनल एसपी शामिल होंगे. प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि ADG जंगी श्रीनिवास राव और दिनेश एमएन उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. वहां पर आरएसी की टुकड़ियों के साथ ही 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

NIA और IB भी हुईं सक्रिय

वहीं टेलर की तरह पीएम नरेंद्र मोदी को भी गर्दन काटकर मारने की धमकी के बाद NIA भी सक्रिय हो गई है. एजेंसी को लगता है कि जिस तरीके से हिंदू टेलर को दिनदहाड़े दुकान में गला काटकर मारा गया है, वह किसी आम कट्टर मुस्लिम का काम नहीं है. एजेंसी ने मामले की जांच के लिए 5 अधिकारियों की टीम बनाकर उदयपुर भेज दी है. यह टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर क्राइम सीन पर विजिट करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एनआईए अधिकारिक रुप से मामला दर्ज कर सकती है

सूत्रों के मुताबिक IB भी इस मामले की जांच में जुट गई है. वह केद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर इस मामले में साजिश के तार ढूंढेगी. कुछ दिन पहले अलकायदा ने भारत के बड़े शहरों पर हमले की धमकी दी थी. क्या अलकायदा ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है.

बीजेपी ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 7 से 11 तक के बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी
Next post अघोरपीठ कोनी में औघड़ भगवान राम के समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना
error: Content is protected !!