May 23, 2024

कांग्रेस ने मनाया अपना 138वा स्थापना दिवस

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी ध्वज फहराया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया सेवा दल के साथियों ने परेड और ध्वज सलामी किया ।कांग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 138वां स्थापना दिवस है। आप सबको, प्रदेशवासियों को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आजादी के पहले 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी जिन उद्देश्य को लेकर कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी उन उद्देश्यों में कांग्रेस पार्टी सफल हुई। आजादी की लड़ाई में और देश के नवनिर्माण में, देश की प्रगति में, देश के विकास में, देश में भाईचारा के साथ कांग्रेस पार्टी और देश में एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने में दिया। आजादी के इतने वर्षों बाद फिर से हमारे नेता राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से लेकर 3700 किलोमीटर पदयात्रा में निकले। आज देश में ऐसी ताकते जो सिर उठा रही है देश को तोड़ना चाहती है, देश में नफरत पैदा करना चाहती है ऐसी ताकतो से लड़ने के लिए हम सब कांग्रेस जन एकजुटता के साथ हम लोग आगे आये। राहुल गांधी का उद्देश्य है जो देश में भाईचारा के साथ निकल पड़े हैं क्योंकि देश में नफरत न हो। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है उन्हीं उद्देश्यों को लेकर राहुल गांधी निकले हैं। आजादी के पहले सभी धर्मों, सभी वर्गों, सभी संप्रदायों को एकजुटता के साथ हमारे महान नेताओं ने, महान महर्षियों ने एकजुटता लेकर चले। कहा जाता है कि अंग्रेजों का राज विश्व में कभी अस्त् नहीं होता था ऐसे अंग्रेजों के राज को इस देश से अस्त किया, और देश को आजादी दिलाई। कहीं न कहीं हमे लगता है हम उस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है, हम उस कांग्रेस पार्टी के सदस्य है जो देश के नवनिर्माण में और देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूमिका रही है। आज हमें गर्व महसूस होता है कि हम उस कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के लोग देश में भले नफरत फैलाने का प्रयास करे, मगर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता आज भी बनी हुई है। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से पदयात्रा में निकले थे लाखों लोग भारत जोड़ो पदयात्रा में निकले जिसमें युवा, बुजुर्ग, किसान, मजदूर, हर धर्म संप्रदाय के लोग आए तो हमें लगता है कि कांग्रेस की जड़े मजबूते हो रही है। भले हम देश के कुछ राज्यों में सत्ता से बाहर है मगर आज भी हर गांव में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है। आज हमारी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है और कांग्रेस पार्टी के विचारधारा और महात्मा गांधी जी के विचारधारा ग्राम सुराज का जो सपने उन सपनों को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है। 2023 नजदीक है सब कांग्रेस जनों की बड़ी जिम्मेदारी है कि हम लोग सब एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बने। भारतीय जनता पार्टी हम से यहां लड़ नहीं पाती इसलिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके ईडी से लेकर सीबीआई, इंकम टैक्स, अन्य संस्थाओं को आगे करके हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। आप सभी को कांग्रेसजनो से इस स्थापना दिवस में आह्वान एवं निवेदन करना चाहता हूं हम लोग एकजुटता के साथ आगे बढ़े और हम लोग भाईचारा के साथ अपने सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करे। देश में दो तरह की विचारधारा है एक विचारधारा तोड़ने वाली विचारधारा, एक विचारधारा जोड़ने वाले विचारधारा। हमारी विचारधारा राहुल गांधी देश में जोड़ने वाली विचारधारा लेकर चल रही है उनका हाथ मजबूत करें और उनके कंधे से कंधे और उनका साथ कदम से कदम मिलाकर चले। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल विधायक अमितेष शुक्ला ,गिरीश देवांगन ,राजेन्द्र तिवारी ,रवी घोष ,कुलदीप जुनेजा, सुशील आनंद शुक्ल ,शैलेश त्रिवेदी ,गिरीश दुबे, धनंजय सिंह ठाकुर, अजय साहू, मेहमूद अली, अरुण ताम्रकार, उधो वर्मा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रतिभाओं के महक से समाज भी होता है गौरवान्वित : त्रिलोक श्रीवास
Next post मेयर ने भाजपा के वार्ड को 58 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी
error: Content is protected !!