May 4, 2024

Covid-Heart Attack : हार्ट अटैक से न जाए कोविड के मरीज की जान, डॉक्टर से जानें खतरे को टालने के लिए कौन सी दवाएं रखें साथ

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई ऐसे मामले भी आए हैं जिनमें कोविड पेशेंट की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हुई है। ताजा मामला रोहित सरदाना का भी है जो कोविड से पीड़ित थे और उसी बीच उनकी अटैक के चलते सांसे थम गई। इसके बाद सीनियर फिजीशन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर के के अग्रवाल कोविड में हार्ट अटैक से बचाव के कुछ उपाय बताए हैं।

कोरोनवायरस का कहर लगातार विकराल रूप लेता नजर आ रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले कुछ ही दिनों में कोविड की तीसरी लहर भी भारत में दस्तक देने वाली है जिसे किसी भी कीमत पर रोका नहीं जा सकता। ऐसे में बार-बार डॉक्टर्स महामारी (Pandemic) से बचाव के लिए न सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कह रहे हैं बल्कि वे सामान्य समस्याओं को लेकर कुछ ट्रीटमेंट भी बता रहे हैं। देश के कई बड़े डॉक्टर्स इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

हाल ही में सीनियर फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और कोरोना काल के फ्रंटलाइन वॉरियर डॉक्टर केके अग्रवाल (Dr K K Aggarwal) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि जब कोई कोविड रोगी अचानक से हार्ट अटैक जैसी स्थिति का सामना कर रहा हो तो उसे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे इस खतरे से उसकी जान जोखिम में न जाए।

​कोविड में हार्ट अटैक से हो सकती है मौत

डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा, ‘हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट रोहित सरदाना (Rohit Sardana) की मौत हुई है जो कि कोविड पेशेंट थे और इसी सिचुएशन में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिस वजह से तुरंत मौत हो गई।

उन्होंने कहा, इससे हमें यही सबक मिलता है कि कोविड 19 में हार्ट अटैक से मौत हो सकती है। वीडियो में उन्होंने बताया कि अगर आपको भी वैसी ही समस्या का सामना करना पड़े तो बचाव के लिए आप क्या करेंगे।’

 

डॉक्टर ने हार्ट अटैक से पहले होने वाले इस कुछ सिम्टम्स का जिक्र किया, जिनका समय रहते अगर ट्रीटमेंट किया जाए तो मरीज की जान बच सकती है। डॉक्टर के के अग्रवाल कहते हैं, ‘अगर आपको कभी छाती के बीचों-बीच जलन या घुटन महसूस हो, हो दवाब महसूस हो, आपको दर्द हो रहा है, एसिडिटी लग रही है, सांस फूल रहा है, पसीना या सांस फूलने जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत वॉटर सॉल्युबल एस्पिरिन 300 (water soluble aspirin) मिली की गोली चबा लें।

डॉक्टर अग्रवाल के अनुसार, इस तरह के सिम्टम्स में वॉटर सॉल्युबल एस्पिरिन 300 का सेवन करने से मरने की संभावना 22 फीसदी तक कम हो जाती है।’

​कोविड में हार्ट अटैक से बचाव के लिए डॉक्टर ने बताईं दवाइयां

डॉक्टर ने आगे बताया कि जो यंगस्टर्स हैं, ‘जिनकी उम्र 30 साल से ऊपर है और वे कोविड पेशेंट है तो अचानक छाती के बीचोंबीच घुटन होती है, दबाव आता है, भारीपन आता है तो तुरंत एस्पिरिन की गोली चबा लें। इसके अलावा अगर आपके पास ‘Statin’ है तो 40 मिग्रा Rosuvastatin लें। इसकी जगह Atorvastatin 80 मिग्रा को भी ले सकते हैं।

डॉक्टर ने बताया कि किसी के पास अगर Clopidogrel भी है तो 75 मिलीग्राम की 8 गोलियां तुरंत पानी के साथ ले लें। यदि किसी के पास ये सब मेडिसिन भी नहीं है तो कोई बात नहीं आप 2 डिस्प्रिन भी ले सकते हैं।’

मिल जाएगा समय से ट्रीटमेंट

डॉक्टर का कहना है कि ‘जो दवाइयां उन्होंने बताई हैं उन्हें चबाने से कम से कम इतना समय मिल जाएगा कि आप अस्पताल पहुंच सकते हैं और वक्त रहते अपना इलाज करा सकते हैं।’

डॉक्टर अग्रवाल ने फिर दोहराते हैं कि अगर आप कोविड पेशेंट हैं और आपको हार्ट अटैक जैसा लगने लगे तो बिना देर किए इमीडिएटली पानी में घुलने वाली 300mg एस्पिरिन चबा लें। इन सभी दवाइयों को चबाना है गटकना नहीं। बाकी बताई गईं दवाएं आप बाद में कहीं से भी अरेंज करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Oral Care Tips: दांतों के लिए कौन सा टूथपेस्‍ट है अच्‍छा, कैसे करें सही तरह से ब्रश… एक्‍सपर्ट ने दिया जवाब
Next post INS Vikramaditya में लगी आग, नहीं हुआ बड़ा नुकसान
error: Content is protected !!