April 27, 2024

बार के सामने शराब खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़, राजधानी में लॉक डाउन का खुला उल्लंघन

रायपुर. खतरा अभी टला नही है इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नही हैं। शहर के सिविल लाइन आकाशवाणी चौक के पास लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। बंद दरवाजे से बार संचालक शराब बेच रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन के आम लोगों को परेशान करने के लिये किया जाता है। नियमों को तोड़कर कारोबार करने वाले संकट की इस घड़ी में भी मुनाफाखोरी करने से बाज़ नही आ रहे हैं। गुटखा पान मसाला से लेकर सारे नशे के सामान आसानी से लोगों तक पहुच रहा है। लॉक डाउन में अवैध शराब की जमकर तस्करी की जाती रही। सरकार  आन लाइन शराब बेच रही है तो इसका फायदा रसूखदारों को ही मिल रहा है। सिविल लाइन आकाशवाणी चौक के पास  होटल मालिक पिछले दरवाजे से शराब की सप्लाई कर रहा है। लोगो की भीड़ भी उमड़ रही है इसके बाद भी नियमों का पालन कराने वाले आखों में पट्टी बांधकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। राजधानी सहित पूरे राज्य में नशे के सामानों की जमकर अफरा तफरी की जा रही है। होटल संचालक खुलेआम धंधा कर रहा। प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में राजधानी रायपुर में अभी भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मदर टेरेसा वार्ड में पार्षद की पहल से हुआ लोगों के बीच सूखा राशन वितरित
Next post करोड़ों रखरखाव के नाम में खर्च करने के बाद भी शहर के विद्युत विभाग का हाल बेहाल है : गौरव
error: Content is protected !!