May 9, 2024

जिले को मिली 23000 वैक्सीन, बर्जेस स्कूल केन्द्र में बढ़ाई गई संख्या

बिलासपुर. नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव से कल चर्चा की थी, जिसमे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बिलासपुर मे टीकाकरण के लिए आने वाली वेक्सीन की संख्या (तादाद) बढाने का आग्रह किया था। इस पर शासन ने बिलासपुर को 23000 वेक्सिन उप्लब्ध करवाये हैं। ज्ञात हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार से 18+ वेक्सिन की मांग की थी। जिसपर केन्द्र सरकार वेक्सीन उप्लब्ध नही करवा पायी।  जबकी पूरे देश मे 1 मई से युवाओ को वेक्सीन की बात बड़े जोर शोर से घोषित की जा चुकी  थी। वेक्सिन की कमी होने के कारण हर दिन बड़ी संख्या में युवा टीकाकरण केंद्रों से बिना टीका लगवाए वापस लौटने फर्जी वास्ते। नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने युवाओ की मांग पर स्वास्थ्य मन्त्री से चर्चा की और अधिक वेक्सिन बिलासपुर को मिले, इस बाबत चर्चा की। इस पर बिलासपुर को 23000 वेक्सिन मिले हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से चर्चानुसार आज बर्जेस स्कूल मे 400 टीके भेजे गये है और बाकि जगह 200-200 टीके भेजे गये है। जिससेआज और दिनों की बनिस्बत ज्यादा युवाओ को टीका लग सके।

पत्रकारों और वकीलो के लिये बनेगा अलग टीका केन्द्र
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल से कहा है कि शहर मे पत्रकार जो दिन रात मेहनत करके जनता को खबरे देते है। उनकी सेवा और समय को ध्यान रखते हुए उनके लिये अलग से टीकाकरण केन्द्र बनाया जाये ताकि उनको सुविधा हो सके। ज्ञात हो कुछ दिनो पूर्व नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मुख्यममंत्री और स्वास्थ्य मन्त्री के समक्ष इसको लेकर अपनी मांग रखी थी। जिस पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनकी मांगें  मान्य कर ली गई।। विधायक श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को इसके लिए आभार ज्ञापन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हास्य योग कीजिये और अपनी ज़िंदगी को ओर भी बेहतर बनाइये
Next post 18+ पत्रकार और परिजनों को लगा कोरोना का टीका, बिलासपुर प्रेस क्लब ने लगाया केम्प
error: Content is protected !!