May 10, 2024

जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिलासपुर. दिनांक 25 सितंबर 2022 को AIDSO बिलासपुर जिला सांगठनिक कमिटी द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा संबंधी अन्य समस्याओं के खिलाफ बिलासपुर में जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया तथा संगठन की प्रथम जिला कमिटी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्तागण विश्वजीत हरोडे (राज्य सचिव) एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) , जतिन साहू (राज्य अध्यक्ष) ए आई डी एस ओ, छत्तीसगढ़ व राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता ने कहा की जो सपना देश के महान क्रांतिकारी व साहित्यकारों ने देखा था । की शिक्षा सूर्य धूप की तरह होना चाहिए । जिससे शिक्षा देश के हर छात्र छात्राओं को समान रूप से मिल सके। लेकिन आज सरकार शिक्षा को व्यापार बना रही है। 12वी पास हुए छात्र के अनुपात शासकीय महाविद्यालय की संख्या और शीट संख्या बहुत कम लोग प्रवेश ले पाते है, और वही प्राइवेट महाविधालय में अधिका धिक वसूली जाती है जिसके कारण देश के गरीब छात्र छात्राएं आज पैसा न होने कारण पढ़ाई नही कर पा रहे है। और उनको मजबूरी में पढ़ाई छोड़ना पड़ रहा हैं। सरकार राष्ट्रिय नई शिक्षा नीति 2020 नागु करके लागू करके शिक्षा के निजीकरण व्यापारिकरण, केंद्रीकरण एवं संप्रदाय करण की नीति ला रही है, इसी तर्ज में छत्तीसगढ़ में 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और 32 हिंदी माध्यम स्कूल पूर्व संचालित हिंदी मीडियम स्कूल बंद कर खोले गए,अंग्रेजी माध्यम को एक निजी समिति को सौंपने की तैयारी कर रही है। जरूरत थी कि सभी स्कूलों कॉलेजों में पर्याप्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने की, किंतु शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती 3साल के ठेका में कर रही है, बच्चो की पढ़ाई छुटने के सही कारणों को छुपाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा रही है , शिक्षा नीति 2009 से 5वी 8वी बोर्ड हटाया अभी 10वी बोर्ड हटाकर शिक्षा का स्तर और भी गिराने की शाजिस चल रही है, और प्राइवेट संस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस जन विरोधी शिक्षा विरोधी नीति को हटाकर जनवादी लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष शिक्षा व्यवस्था लाने के लिए छात्रों युवाओं में शिक्षा चेतना और अपने अधिकारो की मांग को लेकर एक जुट आंदोलन निर्मित करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – तेलीपारा की घटना : दुर्गा पंडाल में चाकू लहराने वाले युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
Next post चर्चित पटवारी कौशल यादव हुए निलम्बन से बहाल
error: Content is protected !!