May 10, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला स्तरीय टीम गठित

बिलासपुर . भारत सरकार द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया गया है। जिले में कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष नगर निगम के आयुक्त श्री कुणाल दुदावत होंगे। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को सचिव बनाया गया है। खाद्य नियंत्रक, उप संचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, लीड बैंक मैनेजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूचना अधिकारी, उप पंजीयक, सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, केन्द्रीय सहकारी एवं मर्यादित बैंक, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, उप संचालक, मछली पालन विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, प्रभारी अधिकारी, भू अभिलेख, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा (प्रा.), उप संचालक, जनसंपर्क को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति भारत सरकार के द्वारा दिये गये आदेशों एवं सभी कार्यक्रमों को पूरा करेगी।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पंचायतों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक
Next post अग्निवीर भर्ती परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर से
error: Content is protected !!